यह भी पढ़ेंः- गुरुवार को इंडियन एयरफोर्स में शामिल होगा Dassault Rafale विमान, कार्यक्रम में शामिल होंगे फ्रांस के डिफेंस मिनिस्टर
तीन साल से चल रहा है ऑनलाइन आवेदन
केंद्र सरकार की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय में एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए हर साल प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप दी जाती है। तीन साल पहले स्कूलों द्वारा निर्धारित फॉर्म पर आवेदन माइनोरिटी डायरेक्ट्रेट के माध्यम से से सरकार को भेजा जाता था। जिसकेबाद स्कूलों में स्कॉलरशिप का रुपया भेजा जाता था। उसके बाद स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन का सिस्टम शुरू किया गया।
यह भी पढ़ेंः- Reliance Retail Silver Lake Deal : रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा सिल्वर लेक
क्यों बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम डेट
देश के सभी सरकारी स्कूलों इंटरनेट की सुविधा ना होने के कारण अधिकतर स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई नहीं कर पाते थे। जिसकी वजह से वो इस सुविधा से महरूम रहने लगे। मौजूदा सत्र में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा था। जिसके बाद इस सुविधा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया गया है। वर्तमान सत्र में भी हजारों छात्र-छात्राएं आवेदन करने से वंचित रह गए थे। अब केंद्र सरकार ने निर्धारित तीस सितंबर की तिथि को आगे बढ़ाते हुए इसे 31 अक्टूबर तक कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः- आफिशियल लांचिंग डेट आने से पहले Nokia 3.4 की तस्वीरें लीक, कैसा है फोन का डिजाइन
कितना मिलता है रुपया
इस योजना के तहत कक्षा एक से पांच तक के स्टूडेंट्स को हर साल एक हजार रुपए मिलते हैं।
– कक्षा छह से दस तक के स्टूडेंट्स को को 5700 रुपए प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप दी जाती है।
– इंटर कक्षाओं में पढऩे वाले स्टूडेंट्स को प्रतिवर्ष दस हजार रुपए की राशि स्कॉलरशिप के रूप में दी जाती है।