दिल्ली से आने वाले 26 फीसदी कामगार संक्रमित दरअसल, दिल्ली से लौटे प्रवासी श्रमिकों से लिए गए 835 नमूनों में से 218 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यानि दिल्ली से बिहार आने वाले प्रवासी मजदूरों में 26 फीसदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि दिल्ली में यह दर 7 फीसदी है। इस रिपोर्ट ने सीएम नीतीश सरकार ( CM Nitish Kumar ) की चिंता बढ़ा दी है।
Uddhav Government : वेतन में कटौती के फैसले पर डॉक्टर बोले – अब काम पर असर पड़ेगा सबसे अधिक महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूर बिहार पहुंचे हैं। महाराष्ट्र से बिहार पहुंचने वाले 2034 में 141 संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा गुजरात से 2609 में से 139 लोग कोराना संक्रमित हैं। पश्चिम बंगाल से 373 में से 33, मध्य प्रदेश से आये 138 में से 5, तमिलनाडु से आये 114 में से 2, झारखंड से आए 133 में से 3 संक्रमित हैं। 1011 प्रवासी ऐसे हैं जिनके राज्य की जानकारी नहीं है। इनमें 23 लोग संक्रमित हैं।
बता दें कि 18 मई तक बिहार ने प्रवासी श्रमिकों के कुल 8,337 नमूनों का परीक्षण किया था। इनमें से लगभग 8 फीसदी मामले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जबकि कोरोना संक्रमण का राष्ट्रीय औसत लगभग 4% है।