गैर कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश पर रोक अर्धसैनिक बलों के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बिना वैध वीजा या यात्रा परमिट के म्यांमार के किसी भी नागरिक को भारत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
एक भारतीय खुफिया अधिकारी ने इस बारे में कहा है कि म्यांमार के लोगों को शायद अभी तक उन सभी लोगों के बारे में जानकारी नहीं है, जो देश छोड़कर यहां आए हैं। उनके पास केवल 8 पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी है। इसलिए केवल उन्हें ही वापस जाने के लिए कहा गया है।
बता दें कि असम राइफल्स पूर्वोत्तर में भारत-म्यांमार सीमा की रक्षा करती है। वहीं बीएसएफ बांग्लादेश से लगी सीमा पर तैनात रहती है।