जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से 1984 बैच के IAS ऑफिसर जलज श्रीवास्तव को दिल्ली बुलाया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली की वर्तमान स्थिति की मॉनटिरिंग के लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से दिल्ली बुलाया गया है। जलज श्रीवास्तव अब अगले आदेश तक दिल्ली में रहेंगे। इससे पहले जलज श्रीवास्तव कृषि मंत्रालय और दिल्ली सरकार के वैट डिपार्टमेंट में अहम भूमिका निभा चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में अभी जिस तरह के हालात हैं, इसलिए उन्हें यहां बुलाया गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में स्थिति बेहद तनाव पूर्ण है।
बुधवार को खुद NSA अजीत डोभाल ने हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। डोभाल ने कहा कि यहां के सारे लोग शांति चाहते हैं और साथ मिलकर रहना चाहते हैं। डोभाल ने भरोसा भी दिलाया कि अब यहां पर स्थिति सामान्य है और अब कुछ हंगामा नहीं होगा। फिलहाल, हिंसाग्रस्त इलाकों में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।