Coronavirus Crisis के बीच फिर से खोली जाएगी Film and TV Production Industry, ये होंगे नए नियम
केजरीवाल सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार से संपर्क साधा
दरअसल, दिल्ली सरकार का प्रदेश में सार्वजनिक परिहन की समस्या से पार पाना चाहती है। इसलिए केजरीवाल सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार से संपर्क साधा है। दिल्ली सरकार को भरोसा है कि केंद्र सरकार जल्द ही दिल्ली में मेट्रो संचालन को अनुमति दे देगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यह बातें एक वर्चुअल संवाद के दौरान कही। वर्चुअल संवाद में दिल्ली सरकार ने कोरोना संकट के कारण दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पहुंची क्षति की भरपाई करने के भी सुझाव मांगे। यही नहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान व्यापारियों से प्राप्त अच्छे सुझावों को जल्द ही लागू करने का आश्वासन भी दिया है।
Congress Leadership Dispute: Sonia Gandhi छोड़ेंगी अध्यक्ष पद, पार्टी को चुनना होगा नया प्रमुख
PM Narendra Modi ने शेयर किया Morning walk का VIDEO, राष्ट्रीय पक्षी को दाना खिलाते दिखे
डिजिटल संवाद के माध्यम से व्यापारियों से बात की
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बाद में ट्वीट कर कहा कि डिजिटल संवाद के माध्यम से आज दिल्ली के व्यापारियों से बात की। दिल्ली में व्यापार को बढ़ाने के लिए उनके सुझाव और समाधान पर चर्चा की। कोरोना लॉकडाउन के बाद अब हमें मिलकर दिल्ली की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाना है। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि कोरोना काल में अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है। आप सभी एक कठिन समय से गुजर रहे हैं। कइयों की नौकरियां छूट गईं है और बहुतों के काम बंद पड़े हैं।