क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने थामा कांग्रेस का हाथ, मुंबई से शुरू की सियासी पारी
यूपीए तक पहुंची MeToo की आंच, महिला रिपोर्टर ने लगाया पूर्व केंद्रीय मंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप
श्वेता के अनुसार जब वह अपनी मां के साथ स्टूडियो पहुंचे तो उस समय अनु मलिक फिल्म आवारा पागल दीवाना के लिए शान और सुनिधि के साथ ग्रुप सॉन्ग की रिकॉर्डिंग में व्यस्त थे। इसके बाद अनु मलिक ने श्वेता से कहा कि वह उसे सुनिधि और शान के साथ काम करने का मौका देंगे, लेकिन इसके लिए उसने किस करना होगा। श्वेता के अनुसार यह बात सुनकर वह पूरी तरह से हिल गई थी। महिला सिंगर ने बताया कि उस समय वह केवल 15 साल की थी और अनु मलिक को अंकल कहती थी। उनके परिवार का अनु मलिक से सालों पुराना संबंध था। अनु उसके पिता को भाई कहकर संबोधित करते थे। श्वेता ने बताया कि समय उसके जीवन का सबसे खराब समय था, जिसके बाद वह काफी तनाव में आ गई थी।
#MeToo में फंसे फिल्म निर्माता साजिद खान, बिकिनी फोटोज़ की करते थे डिमांड
आपको बता दें कि भारत में सोशल मीडिया पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ #MeToo कैंपेन चल रहा है। इस कैंपेन के चलते बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के साथ ही राजनीतिक शख्सियतों पर भी यौन उत्पीड़न का के गंभीर आरोप लग चुके हैं। यहां तक कि मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री व वरिष्ठ पत्रकार एमजे अकबर को ऐसे ही कई आरोपों के चलते अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया है।