कहीं और भेजने पर रोक
एक रिपोर्ट के अनुसार, वहां की अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पर अगले आदेश तक कैरिबियाई द्वीपीय देश से भेजने पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि चोकसी को डोमिनिका में अवैध रूप से प्रवेश करने आरोप में हिरासत में लिया गया है। कोर्ट ने चोकसी के वकीलों की ओर से दायर याचिका पर यह आदेश दिया है। मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल का कहना है कि चोकसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उसको कानून सहायता से संवैधानिक अधिकार से दूर किया जा रहा है।
व्हाट्सएप ने भारत सरकार के खिलाफ किया मुकदमा, कहा- नए IT नियमों से खत्म होगी प्राइवेसी
अगले सप्ताह डोमिनिका का दौरा
स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, टोबैगो और त्रिनिदाद में स्थित भारतीय उच्चायुक्त अरुण कुमार साहू करोड़ों रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी के निर्वासन या भारत प्रत्यर्पण की चर्चा करेंगे। खबरों के अनुसार, अगले हफ्ते डोमिनिका की यात्रा कर सकते है। भारतीय उच्चायुक्त इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। इसके अलावा भारत में कई अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मेहुल चोकसी को निर्वासित करने के तरीके खोज रहे है।
Patrika Positive News: कोरोना संकट में जरूरतमंदों को खाना और रक्त दोनों की पूर्ति कर रहे ‘चंबा सेवियर्स’
जेल में बंद मेहुल चोकसी की पहली तस्वीर आई सामने
इस बीच गिरफ्तारी के बाद मेहुल चोकसी की पहली फोटो सार्वजनिक हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में उनके हाथ पर चोट के निशान भी नजर आ रहे है। चोकसी के वकील का दावा है कि उसके साथ मारपीट की गई है। मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि उन्हें टॉर्चर किया गया है। मेहुल चोकसी डोमिनिका कैसे पहुंचा इसकी जांच होनी चाहिए। वकील ने आगे किया कि उनका क्लाइंट एक इंसान हैं, कोई मोहरा नहीं है कि उन्हें कोई भी अपनी मर्जी से शतरंज के खेल की तरह घुमाते रहे।