Ladakh : लुकुंग पोस्ट पर 16 बिहार रेजिमेंट के जवानों से मिले राजनाथ, बहादुरी को किया सलाम अगर मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट हैंग हो जाए या किसी और तरह की दिक्कत हो तो वेबसाइट्स www.megresults.nic.in, www.meghalayaonline.in, www.meghalaya.shiksha और www.results.shiksha से भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं।
बता दें कि मेघालय बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस साल 51 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं शामिल हुए थे। इनमें 28,412 लड़कियां और 22,922 लड़के शामिल हैं। Post Lockdown : मजदूरों ने पकड़ी शहरों की राह, निजी कंपनियां कर रहीं हैं अपने खर्च पर कामगारों को वापस लाने की पहल
यूं चेक करें परिणाम – MBOSE results के लिए www.megresults.nic.in पर लॉग इन करें। – 10th रिजल्ट के लिए SSLC result लिंक पर क्लिक करें। – अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
– आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।