विविध भारत

MBOSE Result 2020 : मेघालय बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें स्कोर

परीक्षा परिणाम www.megresults.nic.in पर करें चेक।
10वीं के स्कोर ऑनलाइन mbose.in पर अपना रोल नबंर डालकर चेक किए जा सकते हैं।

Jul 20, 2020 / 02:57 pm

Dhirendra

परीक्षा परिणाम www.megresults.nic.in पर करें चेक।

नई दिल्ली। मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( MBOSE ) ने आज 10वीं क्लास के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। एग्जाम में शामिल छात्र परीक्षा परिणाम मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.megresults.nic.in पर देख सकते हैं। इस बार दसवीं की परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक छात्रों को सफलता मिली है।
Ladakh : लुकुंग पोस्ट पर 16 बिहार रेजिमेंट के जवानों से मिले राजनाथ, बहादुरी को किया सलाम

अगर मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट हैंग हो जाए या किसी और तरह की दिक्कत हो तो वेबसाइट्स www.megresults.nic.in, www.meghalayaonline.in, www.meghalaya.shiksha और www.results.shiksha से भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं।
बता दें कि मेघालय बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस साल 51 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं शामिल हुए थे। इनमें 28,412 लड़कियां और 22,922 लड़के शामिल हैं।

Post Lockdown : मजदूरों ने पकड़ी शहरों की राह, निजी कंपनियां कर रहीं हैं अपने खर्च पर कामगारों को वापस लाने की पहल
यूं चेक करें परिणाम

– MBOSE results के लिए www.megresults.nic.in पर लॉग इन करें।

– 10th रिजल्ट के लिए SSLC result लिंक पर क्लिक करें।

– अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
– आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

Hindi News / Miscellenous India / MBOSE Result 2020 : मेघालय बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें स्कोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.