कश्मीर में हुर्रियत के नए अध्यक्ष का बेटा बना आतंकी, हिजबुल मुजाहिद्दीन में हुआ शामिल
एमबीए डिग्रीधारक इश्फाक ने पकड़ी आतंक की राह!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इश्फाक अहमद वानी एमबीए का छात्र रह चुका है और करीब एक हफ्ते पहले से वो घर से लापता था। उसके घरवालों ने लापता होने की पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। इस बीच इश्फाक के आतंकी संगठन में शामिल होने की खबर ने उसके परिवारवालों को भी हैरान कर दिया है। वो अब इश्फाक से आतंक का रास्ता छोड़ वापस लौटने की अपील कर रहे हैं।
आतंकी बनने पाकिस्तान गया कश्मीरी युवक बना सिंगर, पहले गाने ने ही मचाया धमाल
पिछले महीने आईपीएस अधिकारी का भाई भी बन गया था आतंकवादी
आपको बता दे कि पिछले महीने ही घाटी के रहने वाले एक आईपीएस अधिकारी के भाई ने भी कथित तौर पर आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन जॉइन कर लिया था। हिज्बुल ने अपने कमांडर बुरहान वानी की मौत की दूसरी बरसी पर फोटो जारी कर दावा किया था कि आईपीएस अधिकारी के भाई शमसुल हक मेंगनू उसके साथ लड़ाई लड़ रहा है। फोटो में हक के हाथों में एके-47 राइफल थी। इसी साल जनवरी में 26 वर्षीय मनन बशीर वानी कथित तौर पर हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया था। वानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था।