scriptजम्मू-कश्मीर के एक और युवा ने पकड़ी आतंक की राह! MBA डिग्रीधारक इश्फाक वानी बना आतंकी | MBA Holder Kashmiri Man Join Terrorism in Jammu Kashmir | Patrika News
विविध भारत

जम्मू-कश्मीर के एक और युवा ने पकड़ी आतंक की राह! MBA डिग्रीधारक इश्फाक वानी बना आतंकी

इश्फाक अहमद वानी एमबीए का छात्र रह चुका है और पिछले कई दिनों से घर से लापता था।

Jul 27, 2018 / 05:36 pm

Kapil Tiwari

15 terrorists infiltrate loc from pakistan

15 terrorists infiltrate loc from pakistan

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में युवाओं का आतंक की तरफ लगातार झुकाव देखने को मिल रहा है। हाल ही में कश्मीर के एक आईपीएस अधिकारी के भाई के आतंकी संगठन में शामिल होने की खबर आई थी, जिसमें सुरक्षाबलों और सरकार की चिंता बढ़ा दी थी। इस बीच कश्मीर में एक और युवा के आतंकी बनने की खबर सामने आई है। खबर है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में इश्फाक अहमद वानी नाम के शख्स ने आतंक का दामन थाम लिया है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

कश्मीर में हुर्रियत के नए अध्यक्ष का बेटा बना आतंकी, हिजबुल मुजाहिद्दीन में हुआ शामिल

एमबीए डिग्रीधारक इश्फाक ने पकड़ी आतंक की राह!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इश्फाक अहमद वानी एमबीए का छात्र रह चुका है और करीब एक हफ्ते पहले से वो घर से लापता था। उसके घरवालों ने लापता होने की पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। इस बीच इश्फाक के आतंकी संगठन में शामिल होने की खबर ने उसके परिवारवालों को भी हैरान कर दिया है। वो अब इश्फाक से आतंक का रास्ता छोड़ वापस लौटने की अपील कर रहे हैं।

आतंकी बनने पाकिस्तान गया कश्मीरी युवक बना सिंगर, पहले गाने ने ही मचाया धमाल

पिछले महीने आईपीएस अधिकारी का भाई भी बन गया था आतंकवादी

आपको बता दे कि पिछले महीने ही घाटी के रहने वाले एक आईपीएस अधिकारी के भाई ने भी कथित तौर पर आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन जॉइन कर लिया था। हिज्बुल ने अपने कमांडर बुरहान वानी की मौत की दूसरी बरसी पर फोटो जारी कर दावा किया था कि आईपीएस अधिकारी के भाई शमसुल हक मेंगनू उसके साथ लड़ाई लड़ रहा है। फोटो में हक के हाथों में एके-47 राइफल थी। इसी साल जनवरी में 26 वर्षीय मनन बशीर वानी कथित तौर पर हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया था। वानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था।

Hindi News / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर के एक और युवा ने पकड़ी आतंक की राह! MBA डिग्रीधारक इश्फाक वानी बना आतंकी

ट्रेंडिंग वीडियो