वहीं मुजफ्फरपुर से भी आकाशीय बिजली गिरने की खबरें है। यहां भी एक शख्स की मौत हो गई। इन जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं।
इससे पहले मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड और ओडिशा के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के इस जिले मेंं अतिवृष्टि से 1.44 लाख क्षेत्र में खरीफ फसलों को नुकसान
उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत
बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश में भी रविवार की देर रात आकाशी बिजली गिरने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। पूर्वांचल के छह जिलों में आकाशीय बिजली का कहर दिखा । इन जिलों के अलग-अलग जगहों पर बज्रपात गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर, वाराणसी जिले में बिजली गिरने से इतने लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग झुलस गए । झुसले लोगों को जिलों के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी है।
मध्यप्रदेश में भी बारिश और बिजली का कहर
मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी बारिश का तांडव जारी है। बारिश के चलते यहां कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बने हए हैं। लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने अभी और ज्यादा बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश अपना असर दिखा सकती है।