विविध भारत

मन की बात: पीएम नरेंद्र मोदी आज इन मुद्दों का कर सकते हैं जिक्र

Highlights

पीएम मोदी रविवार सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’को संबोधित करेंगे।
यह उनका 74वां संबोधन होगा, कोरोना महामारी को लेकर चिंता व्यक्त कर सकते हैं।

Feb 28, 2021 / 01:22 am

Mohit Saxena

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ से देश को संबोधित करेंगे। यह उनका 74वां संबोधन होगा। इस दौरान वे देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों और उसके निवारण के लिए हो रहे टीकाकरण के दूसरे चरण को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर IAF चीफ आरकेएस भदौरिया ने मिराज से भरी उड़ान

इससे पहले 73वें मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि 26 जनवरी पर तिरंगे के अपमान से देश दुखी है।
कोरोना महामारी पर भी की थी चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी ने इससे पहले कोरोना महामारी पर भी चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि इस साल की शुरुआत के संग की कोरोना के खिलाफ लड़ाई को भी करीब-करीब एक साल पूरा हो चुका है। ऐसे में कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई एक मिसाल बनी है।
महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों में महामारी बढ़ी

पीएम मोदी मन की बात में कई राज्यों में बढ़ रहीं महामारी पर चिंता व्यक्त कर सकते हैं। इस दौरान वे लोगों से कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई को जारी रखने की अपील कर सकते हैं। गौरतलब है कि केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में महामारी ने तेजी से पांव पसारे हैं।

Hindi News / Miscellenous India / मन की बात: पीएम नरेंद्र मोदी आज इन मुद्दों का कर सकते हैं जिक्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.