हिल जिले में 14 अगस्त की शाम से 15 तक मनाए जाने वाले भारतीय स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार कुकी नेशनल फ्रंट कर रहा है। दरअसल इसके पीछे भी बड़ी वजह है।
370 हटने के बाद हिरासत में लिए अलगाववादी और राजनेता इस साल बाहर आना मुश्किल
370 हटने के बाद हिरासत में लिए अलगाववादी और राजनेता इस साल बाहर आना मुश्किल
कुकी लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार उनके पूर्वजों की ओर से भारत के स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान को भूल गई है। इसके अलावा केंद्र सरकार यह भी भूल गई है कि यहां पर कुकीलैंड बनाया जाना था।
नागालैंड की तर्ज पर हो कुकीलैंड
कुकीलैंड की मांग को लेकर ही ये समुदाय इस बार स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार कर रहा है। संगठन का कहना है कि सरकार ने नागालैंड का गठन तो कर दिया लेकिन कुकीलैंड को लेकर कुछ नहीं किया।
कुकीलैंड की मांग को लेकर ही ये समुदाय इस बार स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार कर रहा है। संगठन का कहना है कि सरकार ने नागालैंड का गठन तो कर दिया लेकिन कुकीलैंड को लेकर कुछ नहीं किया।
अन्य संगठनों से समर्थन
उधर सूचना एवं पब्लिसिटी सेक्रेटरी गोउ एलियास कुकी के मुताबिक वो अपने इस विरोध को व्यापक स्तर पर करने के लिए अन्य संगठनों से भी समर्थन प्राप्त करेंगे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा परिसीमन पर चुनाव आयोग की बैठक, कम हो सकती है सीटें
उधर सूचना एवं पब्लिसिटी सेक्रेटरी गोउ एलियास कुकी के मुताबिक वो अपने इस विरोध को व्यापक स्तर पर करने के लिए अन्य संगठनों से भी समर्थन प्राप्त करेंगे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा परिसीमन पर चुनाव आयोग की बैठक, कम हो सकती है सीटें
आम जनता को भी चेतावनी
जश्न-ए-आजादी का बहिष्कार करने वाले कुकुी समुदाय ने आम लोगों के लिए भी चेतावनी जारी है। कुकी समुदाय ने आम लोगों से चेतावनी दी है कि कि वो 15 स्त के दिन सड़कों और हाईवे से दूर रहें।
जश्न-ए-आजादी का बहिष्कार करने वाले कुकुी समुदाय ने आम लोगों के लिए भी चेतावनी जारी है। कुकी समुदाय ने आम लोगों से चेतावनी दी है कि कि वो 15 स्त के दिन सड़कों और हाईवे से दूर रहें।