इसके साथ ही चंबा में मणिमहेश यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है। चंबा पुलिस की माने तो यहां भरमौर हड़सर मार्ग पर स्थित प्रघाला में पुलिया पानी में बह गई है, जिसकी वजह से यात्रा बीच में ही रोकनी पड़ी है।
दरअसल, रविवार को प्रदेश की राजधानी शिमला से लगभग 100 किमी दूर रामपुर बुशहर में जेओरी के पास बधाल में बादल फट गया। यहां बादल फटते ही एनएच-05 पर मलबा जमा हो गया।
पेड़ टूट कर नीचे गिरे, जिससे कई गाड़ियां मलबे में दग गईं। सड़क पर मलबा जमा होने से एनएच 05 पर किन्नौर और स्पीति को जाने वाला हाइवे बंद हो गया।
बिहार: गया में पंचायत का तुगलकी फरमान, गैंगरेप पीड़िता का सिर मुंड़वाकर गांव में घुमाया
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में 31 अगस्त तक बारिश होती रहने की संभावना है।
जबकि मध्यपर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है।
राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत को हाई कोर्ट से झटका, जज का सुनवाई से इन्कार