scriptहिमाचल प्रदेश: शिमला में बादल फटने से मलबे में दबे वाहन, मणिमहेश यात्रा रोकी गई | Manimahesh yatra stopped after Shimla cloudburst in Himachal | Patrika News
विविध भारत

हिमाचल प्रदेश: शिमला में बादल फटने से मलबे में दबे वाहन, मणिमहेश यात्रा रोकी गई

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बादल फटा
बादल फटने से कई मकान खतरे की जद में आए गए
बारिश की वजह से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया

Aug 26, 2019 / 04:46 pm

Mohit sharma

g5.png

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बादल फटने की खबर सामने आई है। यहां रामपुर में बादल फटने से कई मकान खतरे की जद में आए गए।

वहीं, भारी बारिश की वजह से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। यहां सड़क पर भारी मलबा होने से किन्नौर, रिकॉंन्गपिओ, छितकुल, और लाहौल स्पीति को जोड़ने वाला हाईवे बंद हो गया है।

 

g2.png

इसके साथ ही चंबा में मणिमहेश यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है। चंबा पुलिस की माने तो यहां भरमौर हड़सर मार्ग पर स्थित प्रघाला में पुलिया पानी में बह गई है, जिसकी वजह से यात्रा बीच में ही रोकनी पड़ी है।

दरअसल, रविवार को प्रदेश की राजधानी शिमला से लगभग 100 किमी दूर रामपुर बुशहर में जेओरी के पास बधाल में बादल फट गया। यहां बादल फटते ही एनएच-05 पर मलबा जमा हो गया।

पेड़ टूट कर नीचे गिरे, जिससे कई गाड़ियां मलबे में दग गईं। सड़क पर मलबा जमा होने से एनएच 05 पर किन्नौर और स्पीति को जाने वाला हाइवे बंद हो गया।

बिहार: गया में पंचायत का तुगलकी फरमान, गैंगरेप पीड़िता का सिर मुंड़वाकर गांव में घुमाया

 

g.png

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में 31 अगस्त तक बारिश होती रहने की संभावना है।

जबकि मध्यपर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है।

राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत को हाई कोर्ट से झटका, जज का सुनवाई से इन्कार

 

g3.png

Hindi News / Miscellenous India / हिमाचल प्रदेश: शिमला में बादल फटने से मलबे में दबे वाहन, मणिमहेश यात्रा रोकी गई

ट्रेंडिंग वीडियो