आपको बता दें कि धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक कश्मीर में सर्विस पर रहेंगे। आर्मी चीफ ने इस बात की पुष्टि की है कि इन 15 दिनों में एमएस धोनी पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी जैसी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे।
कर्नाटक का ‘किंग’: येदियुरप्पा ने संभाला मुख्यमंत्री पद, अमित शाह ने दी बधाई धोनी को लेकर यह बोले- सेना प्रमुख
महेंद्र सिंह धोनी के कश्मीर में सर्विस पर सेना प्रमुख ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमें धोनी को सुरक्षा देने की जरूरत होगी। बल्कि MS Dhoni खुद कश्मीर की जनता की सुरक्षा करेंगे। यही नहीं इस दौरान कैंटोनमेंट की सिक्योरिटी भी उनके जिम्मे होगी।
महेंद्र सिंह धोनी के कश्मीर में सर्विस पर सेना प्रमुख ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमें धोनी को सुरक्षा देने की जरूरत होगी। बल्कि MS Dhoni खुद कश्मीर की जनता की सुरक्षा करेंगे। यही नहीं इस दौरान कैंटोनमेंट की सिक्योरिटी भी उनके जिम्मे होगी।
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी को टेरिटोरियल आर्मी (TA) की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक मिली हुई है। धोनी कश्मीर में पैराशूट रेजीमेंट की 106 पैरा टीए बटालियन के साथ रहेंगे।
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा, कोई भी भारतीय जब सेना की वर्दी पहनता है तो उसे उन जिम्मेदारियों को भी पूरा करने के लिए तैयार रहना चाहिए जो वर्दी के लिए बनी हैं। एमएस धोनी ने अपनी बेसिक ट्रेनिंग पूरी कर ली है और हम जानते हैं कि वह अपनी ड्यूटीज को पूरा करने में समर्थ होंगे।’
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद सेना प्रमुख ने बताया कि धोनी का काम कम्यूनिकेशन ड्यूटीज के अलावा रणनीतिक सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाना भी है।
धोनी अपनी पोस्टिंग के दौरान पैट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी को पूरा करेंगे। टीए की 106 बटालियन सेना की विक्टर फोर्स यूनिट का हिस्सा है।