ताजा जानकारी के मुताबिक एक और मंत्री में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री संजय बनसोडे ( Sanjay Bansode ) को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
राजस्थान के सियासी संग्राम में आया नया मोड़, स्पीकर सीपी जोशी ने लिया यू-टर्न, जानें अब आगे क्या होगा उद्धव सरकार के मंत्रियों पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। पर्यावरण, वाटर सप्लाई, रोजगार गारंटी राज्यमंत्री संजय बनसोडे के साथ सरकार में छठे मंत्री में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
आपको बता दें कि इससे पहले मंत्री जितेंद्र अहवाड, धनंजय मुंडे, अशोक चव्हाण, असलम शेख और अब्दुल सत्तार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
आपको बता दें कि इससे पहले मंत्री जितेंद्र अहवाड, धनंजय मुंडे, अशोक चव्हाण, असलम शेख और अब्दुल सत्तार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और लातूर की उदगीर विधानसभा विधायक संजय बनसोडे को अचानक बुखार और गले में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका कोरोना टेस्ट हुआ। रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। फिलहाल मंत्री का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र में ये है कोरोना वायरस की स्थिति
आपको बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र 9,431 केस सामने आए हैं। इन नए केसों के साथ प्रदेश में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 75 हजार 799 हो गई है। इनमें से 1 लाख 48 हजार 601 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 लाख 13 हजार 238 कोरोना मरीज अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना का रिकवरी रेट 56.74 फीसदी है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र 9,431 केस सामने आए हैं। इन नए केसों के साथ प्रदेश में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 75 हजार 799 हो गई है। इनमें से 1 लाख 48 हजार 601 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 लाख 13 हजार 238 कोरोना मरीज अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना का रिकवरी रेट 56.74 फीसदी है।
अनलॉक-3 में सरकार उठाने जा रही अब तक का सबसे बड़ा फैसला, एक बार फिर सिनेमाघरों में लौटेगी रौनक, जानें क्या होंगे नए नियम वहीं देश में कोरोना संक्रमण की बात करें तो लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा हो रहा है। अब तक देश में 32 हजार से ज्यादा लोग इस घातक बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में कोरोना के मामले बीते कुछ दिनों में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते कुछ दिनों में रोजाना 45 से 50 हजार के बीच कोरोना को नए मामले सामने आ रहे हैं। जो चिंता बढ़ाने वाले हैं।