scriptCOVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा केस, 111 लोगों की मौत | Maharashtra reports 35,952 fresh COVID-19 cases | Patrika News
विविध भारत

COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा केस, 111 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में गुरुवार को फिर कोरोना के 35 हजार से ज्यादा केस मिले हैं

Mar 25, 2021 / 10:52 pm

Mohit sharma

untitled_13.png

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के केस अब रह-रह कर आमजन और सरकार को चिंता में डाल रहे हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में सबसे बुरा हाल तो महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश का है। यहां कोरोना केसों में रोजाना हो रही बढ़ोतरी ने राज्य सरकारों को सख्त कदम उठाने को मजबूर कर दिया है। इस बीच महाराष्ट्र में गुरुवार को फिर कोरोना के 35 हजार से ज्यादा केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 35,952 नए केस मिले हैं। जबकि इस दौरान 111 लोगों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र एक नजर—

https://twitter.com/ANI/status/1375108717713125377?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, मुंबई में कोरोना के 5,504 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल एक दिन के अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। इस बीच, 14 लोगों जान भी गई है। बढ़ते मामले को देख बीएमसी ने गुरुवार को चेतावनी दी कि आने वाले समय में एक दिन का आंकड़ा 10,000 के आसपास तक पहुंच सकता है। बीएमसी नगर आयुक्त आई.एस. चहल ने आश्वस्त करते हुए कहा, “स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग अगले दो हफ्तों में विभिन्न अस्पतालों में अगले दो सप्ताह में 13,733 से 21,000 तक कोविड बेड की क्षमता बढ़ाने वाला है।

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा केस, 111 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो