महाराष्ट्र एक नजर—
वहीं, मुंबई में कोरोना के 5,504 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल एक दिन के अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। इस बीच, 14 लोगों जान भी गई है। बढ़ते मामले को देख बीएमसी ने गुरुवार को चेतावनी दी कि आने वाले समय में एक दिन का आंकड़ा 10,000 के आसपास तक पहुंच सकता है। बीएमसी नगर आयुक्त आई.एस. चहल ने आश्वस्त करते हुए कहा, “स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग अगले दो हफ्तों में विभिन्न अस्पतालों में अगले दो सप्ताह में 13,733 से 21,000 तक कोविड बेड की क्षमता बढ़ाने वाला है।