कोरोना का कहर: भारत में 68 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज, 291 की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा नए केस मिले
महाराष्ट्र में अभी तक कुल 27,45,518 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कुल रिकवरी की बात अगर करें तो राज्य में 23,53,307 लोगों ने कोरोना को हराया है। जबकि यहां कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 54,283 पहुंच गई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के 3,36,584 केस सक्रिय बने हुए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार राज्य में लॉकडाउन लागू करने पर विचार कर रही है। सीएम उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य विभाग से दो टूक कह दिया है कि अगर लोग कोरोना को लेकर लापरवाही दिखाने से बाज नहीं आते तो लॉकडाउन जैसे सख्त प्रतिबंध लागू करने की तैयारी कर लें।