यह भी पढ़ें
Maharashtra: परमबीर सिंह के आरोपों को लेकर उद्धव सरकार का बड़ा कदम, हाईकोर्ट के पूर्व जज का पैनल करेगा जांच
केवल सीएम को चिट्ठी लिखना काफी नहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने परमबीर से कहा है कि आप अपनी ड्यूटी को पूरा करने में हर नजरिए से विफल रहे। आपने पहले एफआईआर क्यों नहीं कराई। एफआईआर होने पर ही तो जांच होगी। आपने पद पर रहते हुए एफआईआर तक नहीं कराई। केवल सीएम को चिट्ठी लिखना काफी नहीं था। आप पहले एफआईआर दर्ज कराओ। फिर हाईकोर्ट में आओ। उसके बाद हम आपकी याचिका पर सुनवाई करेंगे। यह भी पढ़ें