विविध भारत

Maharashtra में अब Corona Drug Remdesivir खरीदने के लिए दिखाना होगा Aadhaar card, कालाबाजारी पर लगेगी रोक

Maharashtra में Corona Patients की बढ़ती संख्या के बीच राज्य प्रशासन ने बड़ा फैसला किया
प्रशासन ने अब Coronavirus drug Remdesivir के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया

Jul 12, 2020 / 10:44 pm

Mohit sharma

Maharashtra में अब Corona Drug Remdesivir खरीदने के लिए दिखाना होगा Aadhaar card, कालाबाजारी पर लगेगी रोक

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ( Coronavirus in Maharashtra ) मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच राज्य प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। प्रशासन ने अब अब कोरोना वायरस की दवा रेमडेसिवीर ( Coronavirus drug Remdesivir ) के लिए आधार कार्ड ( Aadhar Card ) अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही अब लोगों को कोरोना वायरस की दवा ( Medicine for Coronavirus ) लेने के लिए डॉक्टर के पर्चे या फिर कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट ( Covid-19 positive report ) दिखाने के बाद ही मिल सकेगी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र प्रशासन ( Maharashtra administration ) ने यह कदम कोरोना वायरस संकट ( Coronavirus Crisis ) के बीच मास्क, सैनिटाइटर और दवाओं की बढ़ी कालाबाजारी ( Black marketing ) की रोकथाम के लिए उठाया है।

JP Nadda बोले- Kerala में तेजी से बढ़ रही BJP, ‘gold smuggling case’ में राज्य सरकार पर उठाए सवाल

 

https://twitter.com/ANI/status/1282304825338650626?ref_src=twsrc%5Etfw

राज्य में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण से महाराष्ट्र सरकार चिंतित है, जिसके लिए कुछ जरूरी व गंभीर कदम उठाए गए हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने हाल ही में राज्य में रेमडेसिवीर (remdesivir) और तोसलिजुमाब (tocilizumab) दवाओं की कमी को लेकर एफडीए अधिकारियों और मुंबई पुलिस के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान अनिल देशमुख ने रेमडेसिवीर की कालाबाजारी रोकने सख्त कदम उठाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए एफडीए और पुलिस मिलकर कार्रवाई करेंगे। अनिल देशमुख ने कहा कि बावजूद इसके अगर कोई कोरोना वायरस की दवाओं की कालाबाजारी या इस धंधे में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Weather Update: Deli-NCR में 24 घंटे के भीतर Heavy Rain के आसार, जाने इन राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Home Minister Amit Shah बोले, Corona के खिलाफ हमारी लड़ाई की दुनिया बनी गवाह

इसके साथ ही महाराष्ट्र के फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन मंत्री राजेंद्र शिंगने ने भी रेमडेसिवीर और तोसलिजुमाब के अभाव और कालाबाजारी की शिकायतों पर मुंबई में औचक निरीक्षण शुरू किया है। एफडीए मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस दवाओं की कमी और कालाबाजारी से निपटने के लिए योजना बनाई गई है। इसके लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है।

 

Hindi News / Miscellenous India / Maharashtra में अब Corona Drug Remdesivir खरीदने के लिए दिखाना होगा Aadhaar card, कालाबाजारी पर लगेगी रोक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.