यही नहीं इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मियों पर महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra govt ) ने अपनी आंखें भी तरेरी हैं। दरअसल ऐसे वाहनों से जुर्माने की आड़ में गैरकानूनी रूप से पैसा वसूलने की शिकायतें मिलने के बाद राजमार्ग पुलिस ने आगाह किया कि ऐसे कामों में लिप्त पाए जाने वाले कर्मियों को निलंबित कर दिया जाएगा।
लॉकडाउन-4 को लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही बड़ी बात, बताया कैसा होगा चौथा चरण
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के बीच देशभर में प्रवासियों की घर वापसी हो रही है। इनके लिए सरकार ने स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था तो की ही है। साथ ही कई राज्यों में ट्रक और बसों के जरिये भी कई मजदूर अपने-अपने राज्य लौट रहे हैं।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के बीच देशभर में प्रवासियों की घर वापसी हो रही है। इनके लिए सरकार ने स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था तो की ही है। साथ ही कई राज्यों में ट्रक और बसों के जरिये भी कई मजदूर अपने-अपने राज्य लौट रहे हैं।
लेकिन महाराष्ट्र पुलिस की ओर से प्रवासियों को ले जा रहे वाहनों से जुर्माना वसूलने की कई शिकायतें सामने आ रही हैं। इसके बाद सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। महाराष्ट्र में नौकरियां खो चुके और वहां फंसे हजारों प्रवासी मजदूर अपने पैतृक स्थानों की ओर लौट रहे हैं। इनमें से कई निजी वाहनों में जा रहे हैं और राज्य राजमार्ग पुलिस मोटर वाहन कानून के प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
तेजी से आगे बढ़ रहा है साल का पहला चक्रवाती तूफान अंफान, जानें देश के किन राज्यों में रविवार को पड़ेगा असर बहरहाल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हाल ही में शिकायतें मिली कि कुछ स्थानों पर राजमार्ग पुलिस के कर्मी उन वाहनों से जुर्माने की आड़ में गैरकानूनी रूप से पैसा वसूल रहे हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी इन शिकायतों पर संज्ञान लिया और ऐसी घटनाओं पर राज्य के पुलिस महानिदेशक के समक्ष नाराजगी जाहिर की।