महाराष्ट्र: CM उद्धव ने कोरोना हालातों का जायजा लिया, लॉकडाउन के दिए संकेत
वहीं, नागपुर की अगर बात करें तो यहां बीते एक दिन में कोरोना के 3970 के रिकॉर्ड किए गए। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 58 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इस दौरान 3479 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया।
एक नजर-
कुल केस: 2,18,820
कुल रिकवरी: 1,76,113
कुल सक्रिय केस: 37,776
कुल मौत: 4,931
महाराष्ट्र में कोरोना कहर: 24 घंटे में मिले 35,726 नए केस, 166 की मौत
आपको बता दें कि देश में एक बार फिर कोरोनावायरस बुरी तरह पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में 62,714 नए मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले पिछली साल 16 अक्टूबर को इतनी बड़ी संख्या में मामले दर्ज हुए थे। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार अब देश में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 1,19,71,624 हो गई है।