राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस ( COVID-19 ) के 2,345 नए केस मिले हैं। जिसके बाद यहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 41,642 हो गई। जबकि 64 लोग इस जानलेवा बीमारी की भेंट चढ़ गए हैं।
कोरोन के बढ़ते केसों के बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई है। दरअसल, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ( Maharashtra Health Department ) के नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि राज्य में कोरोना वायरस ( Coronavirus Infection ) के मरीजों की रिकवरी दर 28% तक बढ़ गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह रिवाइज्ड डिस्चार्ज पॉलिसी ( Revised discharge policy ) की वजह से संभव हो सका है।
CM योगी पर भड़कीं प्रियंका गांधी- प्रवासियों की मदद करने वालों जेल में डाल रही UP सरकार
नई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 11,726 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर में लगातार हो रहे सुधार का ही नतीजा है कि गुरुवार को 1,408 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई को 4.21% की तुलना में मृत्यु दर में 3.49% की कमी आई है।
नायकू के बदले की फिराक में हिजबुल मुजाहिदीन, कश्मीर में बड़े हमले की साजिश
दिल्ली : जेल रोड फर्नीचर मार्केट के दफ्तर में आग, दमकल ने बचाई चार की जान
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( IMA) महाराष्ट्र के अध्यक्ष और हेल्थ एक्सपर्ट अविनाश भोंडवे ने बताया कि संशोधित डिस्चार्ज नीति के कारण मरीजों की रिकवरी दर में सुधार हुआ है।
हालांकि, ये मरीज कोविड—19 से भले ही रिकवर कर चुके हों, लेकिन वायरल संक्रमण से अभी इनका ठीक होना बाकि है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों को कम से कम अगले सात दिनों के लिए इन रोगियों की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है।