दूसरी तरफ मुंबई एटीएस के चीफ जयजीत सिंह गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर पर पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक एटीएस चीफ उनसे मनसुख हिरेन मामले में बातचीत के लिए पहुंचे हैं। मुंबई एटीएस मनसुख हिरेन हत्या मामले की जांच कर रही है। इस मामले में एटीएस ने अभी तक 25 लोगों से पूछताछ की है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
बता दें कि हर माल 100 करोड़ रुपए वसूली के मामले में परमबीर की चिट्ठी के बाद से अनिल देशमुख सुर्खियों में हैं। साथ ही उनके इस्तीफे को लेकर सियासी घमासान भी मचा है। विपक्ष उन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की है।