महाराष्ट्र में कोरोना से 139 लोगों की मौत, 24 घंटे में करीब 28 हजार केस दर्ज
महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों में से एक है। राज्य में कोरोना से बिगड़ते हालात के चलते यहां लॉकडाउन जैसी स्थिति से भी इनकार नहीं किया जा सकता। सरकार भी इसका स्पष्ट संकेत दे चुकी है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की मानें तो यह कोरोना की दूसरी लहर है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अप्रैल और मई में कोरोना मरीजों की संख्या का पीक देखने को मिल सकता है। ऐसा तो तब है जब देश में युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। सरकार ने अब 45 साल से ऊपर वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत कर दी है।