विविध भारत

महाराष्ट्र के सांगली में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 9 की मौत

Maharashtra के Sangli में बड़ा हादसा
बाढ़ के बाद नाव पलटने से 9 लोगों की गई जान
16 लोगों को बचाया गया, कुछ अभी भी लापता

Aug 08, 2019 / 02:05 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सांगली ( Sangli ) में बड़े हादसे की खबर है। यहां बाढ़ के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बड़ा हादसा हो गया जिसके चलते 9 लोगों की जान चली गई। दरअसल सांगली जिले में बाढ़ ( Flood in Maharashtra ) के बाद प्रशासन की ओर से बचाव कार्य चल रहा था। इसी बीच ग्रामीणों से भरी एक नाव पलट ( Boat Overturned ) गई और इसमें 9 लोगों की डूबने से मौत हो गई।
आपको बता दें कि पिछले सात दिन में महाराष्ट्र के कई इलाकों में जोरदार बारिश के बाद हालात काफी बिगड़ गए हैं। कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। ऐसे में प्रशासन लगातार रेक्स्यू ऑपरेशन के जरिये लोगों को बचाने का काम में जुटा है।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को रोका गया

https://twitter.com/hashtag/Floods?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
ऐसे हुआ हादसा
महाराष्ट्र के सांगली जिले में ग्रामीणों से भरी नाव अचानक पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया। पलुस ब्लॉक के भामनाल के पास गुरुवार को हुए इस हादसे में 9 ग्रामीणों की मौत हो गई।
हादसे के वक्त इस नाव में 27 से 30 ग्रामीण सवार थे। प्रशासन ने 16 लोगों को बचा लिया गया है। जबकि लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है।

आपको बता दें कि पिछले 7 दिन में पश्चिमी महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 16 लोगों की मौत हुई है। जबकि ढाई लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं।
 

कर्नाटक में बारिश के कहर से 5 की मौत, केरल में बाढ़ जैसे हालात के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

NDRF , सेना, नौसेना सभी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे
सांगली, सतारा, सोलापुर समेत महाराष्ट्र के कई इलाके इन दिनों भारी बारिश के बाद उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति से जूझ रहे हैं।
यही वजह है कि यहां बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ, सेना और नौसेना संयुक्त रूप से ऑपरेशन चला रही हैं।

Hindi News / Miscellenous India / महाराष्ट्र के सांगली में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 9 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.