विविध भारत

पेरियार पर टिप्पणी मामला: मद्रास हाईकोर्ट ने रजनीकांत के खिलाफ मामला खारिज किया

पेरियार के खिलाफ टिप्पणी पर अभिनेता रजनीकांत को मद्रास हाई कोर्ट से फोरी तौर पर राहत
कोर्ट ने रजनीकांत के खिलाफ पेरियार के खिलाफ टिप्पणी पर दायर मामले को खारिज कर दिया
हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से पूछा कि पहले मजिस्ट्रेट अदालत में याचिका क्यों नहीं दायर की गई

Jan 24, 2020 / 01:54 pm

Mohit sharma

अभिनेता रजनीकांत

नई दिल्ली। द्रविड़ आंदोलन की शुरुआत करने वाले ईरोड वेंकट नायकर रामसामी पेरियार ( Venkata Nayakar Ramasamy Periyar ) के खिलाफ टिप्पणी कर अचानक चर्चा में आए अभिनेता रजनीकांत ( Actor Rajinikanth ) को मद्रास हाई कोर्ट ( Madras High Court ) से फोरी तौर पर राहत मिली है।

हाईकोर्ट ने शुक्रवार को रजनीकांत ( Actor Rajinikanth ) के खिलाफ पेरियार के खिलाफ उनकी टिप्पणी पर दायर मामले को खारिज कर दिया।

इस दौरान मंद्रास हाईकोर्ट ( Madras High Court ) ने याचिकाकर्ताओं से पूछा कि पहले मजिस्ट्रेट अदालत में याचिका क्यों नहीं दायर की गई।

Delhi Election 2020: नाम वापसी का अंतिम दिन आज, चुनावी मैदान में अब तक 698 उम्मीदवार

 

https://twitter.com/ANI/status/1220596930792714241?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि अभिनेता रजनीकांत ईवी रमासामी पेरियार पर टिप्पणी को लेकर अचानक विवादों में आ गए हैं। उनकी इस टिप्पणी के चलते उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई गई है।

वहीं, सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनेता ई.वी. रामासामी ‘पेरियार’ के नेतृत्व में 1971 में हुई रैली के बारे में की गई अपनी टिप्पणी के लिए मंगलवार को स्पष्ट रूप से माफी मांगने से इनकार कर दिया।

द्रविड़ आंदोलन के नेता के समर्थक उनसे इस बात को लेकर काफी नाराज हैं।

रजनीकांत ने पिछले सप्ताह तमिल पत्रिका ‘तुगलक’ की 50वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान टिप्पणी की थी।

चुनाव आयोग के नोटिस पर कपिल मिश्रा का बयान— सच बोलना अपराध नहीं, मैं सच्चाई पर अडिग

 

बड़ी खबर: बर्फीली हवाओं की चपेट में दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

तुगलक समारोह में रजनीकांत ने कहा था कि ‘1971 में पेरियार की अगुवाई वाली एक रैली में कथित तौर पर भगवान राम और सीता की नग्न छवियों को प्रदर्शित किया गया था।’ उन्होंने कहा कि उस रैली में जो कुछ भी हुआ था, उस समय मीडिया द्वारा रिपोर्ट किया गया था।

द्रविड़ अंदोलन के जनक पेरियार के समर्थक व द्रविड़ कजगम के कार्यकर्ताओं का कहना है कि रजनीकांत की टिप्पणी पेरियार का अपमान है।

यहां पत्रकारों से बातचीत में रजनीकांत ने अपनी टिप्पणी के समर्थन में मीडिया रपटों की कुछ फोटोकॉपी दिखाईं और कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे।

 

Hindi News / Miscellenous India / पेरियार पर टिप्पणी मामला: मद्रास हाईकोर्ट ने रजनीकांत के खिलाफ मामला खारिज किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.