विविध भारत

दिल्ली मौसम विभाग के बाद लोकसभा सचिवालय में कोरोना की दस्तक, कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि

राजधानी दिल्ली में नोवल कोरोना वायरस ( Coronavirus in Delhi ) बढ़ता ही जा रहा का संक्रमण
लोकसभा सचिवालय में काम करने वाले एक कर्मचारी में कोविड-19 ( COVID-19 ) की हुई पुष्टि

Apr 21, 2020 / 07:11 pm

Mohit sharma

दिल्ली मौसम विभाग के बाद लोकसभा सचिवालय में कोरोना की दस्तक, कर्मचारी में मिला संक्रमण

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नोवल कोरोना वायरस ( coronavirus in Delhi ) का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। रिहायाशी इलाकों के साथ ही अब सरकारी भवन और कार्यालय भी कोरोना ( Coronavirus ) की चपेट में आने लगे हैं।

इसी का परिणाम है कि दिल्ली मौसम विभाग ( Delhi Meteorological Department ) के बाद अब कोरोना ने लोकसभा सचिवालय ( Lok Sabha Secretariat ) में भी दस्तक दे दी है। दरअसल, लोकसभा सचिवालय में काम करने वाले एक कर्मचारी में कोविड-19 ( COVID-19 ) की पुष्टि हुई है।

कर्मचारी हाउस कीपिंग डिपार्टमेंट ( House keeping department ) में काम करता है। कर्मचारी को राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ( Manohar Lohia Hospital ) में भर्ती कराया गया है।

कोरोना वायरस की अब सरकारी कार्यालयों में दस्तक, राष्ट्रपति भवन के बाद जानें किस विभाग को बनाया निशाना?

 

वहीं, राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति भवन या सचिवालय का कोई भी कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं हुआ है।

बयान में कहा गया है कि 13 अप्रैल को जिस मरीज की एक अस्पताल में कोरोना संक्रमण से जान गई, उसका राष्ट्रपति भवन से कोई संबंध नहीं है।

राष्ट्रपति के उप प्रेस सचिव निमिष रुस्तगी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, मध्य दिल्ली का एक कोविड-19 पॉजिटिव मरीज, जिसकी 13 अप्रैल, 2020 को बी. एल. कपूर अस्पताल, नई दिल्ली में मौत हो गई थी, वह न तो राष्ट्रपति सचिवालय का कर्मचारी था और न ही राष्ट्रपति एस्टेट का निवासी था।

जानें क्या होगा लॉकडाउन का एग्जिट प्लान? मंत्रिसमूह की बैठक में चर्चा होने की संभावना

 

g.jpg

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति सचिवालय के एक कर्मचारी के परिवार का सदस्य मृतक के संपर्क में था। यह जानकारी मिलने पर परिवार के सभी सात सदस्यों को 16 अप्रैल को एकांतवास केंद्र ले जाया गया।

एकांतवास में जाने के बाद कर्मचारी के परिजनों में एक को, जो मृतक के संपर्क में था कोरोना वायरस ? पॉजिटिव पाया गया।

मुख्तार अब्बास नकवी का OIC को जवाब, ‘इस्‍लामोफोबिया नहीं, मुस्लिमों के लिए स्वर्ग है भारत

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली मौसम विभाग के बाद लोकसभा सचिवालय में कोरोना की दस्तक, कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.