विविध भारत

Coronavirus: स्टार्स के लिए जिन वैनिटी वैन्स का होता था इस्तेमाल, अब मुंबई पुलिस के आ रही काम

कोरोना ( Corona ) की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बीच मुंबई पुलिस को वैनिटी वैन की सुविधा दी गई
इन वैनिटी वैंस का इस्तेमाल पुलिसकर्मी ( Mumbai Police ) विशेष रूप से महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान करती हैं

 

Apr 27, 2020 / 06:10 pm

Mohit sharma

Coronavirus: स्टार्स के लिए जिन वैनिटी वैन्स का होता था इस्तेमाल, अब मुंबई पुलिस के आ रही काम

नई दिल्ली। देश में कोरोना ( coronavirus ) का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,396 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) ने यह जानकारी दी है। वहीं, कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Outbreak ) की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच मुंबई पुलिस को ड्यूटी के दौरान वैनिटी वैन ( vanity vans ) की सुविधा दी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी बोले— लॉकडाउन के बाद भी पहनना होगा मास्क, मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की 5 बड़ी बातें

 

दरअसल, मुंबई पुलिस को 20 अप्रैल को ही ये वैनिटी वैन उपलब्ध करा दी गई थी। इन वैंस का इस्तेमाल पुलिसकर्मी विशेष रूप से महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान करती हैं।

आपको बता दें कि मुंबई में फिल्ममेकर्स ऑफ फ्रंटलाइन केयर, प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और केतन रावल की ओर से मिशन सुरक्षा चलाया गया है।

इस मिशन के तहत कोरोना वायरस प्रकोप के बीच ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को ये वैनिटी वैन्स दी गई हैं। आपको बता दें कि मुंबई में केतन रावल के पास कई सारी वैनिटी वैंस हैं।

कोटा से जम्मू-कश्मीर लौटे लॉकडाउन में फंसे 376 छात्र, क्वारंटाइन में रहने के निर्देश

 

 

 

d2.png

घंटी बजते ही 91 साल के पूर्व विधायक ने उठाया फोन, आवाज आई…मैं PM मोदी बोल रहा हूं

इन वैनिटी वैंस का इस्तेमाल टेलीविजन सीरियल्स और वेब सीरीज की शूटिंग में किया जाता है। इन वैंस में दो से तीन कमरे भी होते है।

पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान इन कमरों का इस्तेमाल करते है। जानकारी के अनुसार पूरे देश में केवल 500 वैनिटी वैन हैं, जिनमें से 300 अकेले मुंबई में ही मौजूद हैं।

आपको बता दें कि पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए टेंट और शेल्टर होम की भी व्यवस्था की गई है।

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus: स्टार्स के लिए जिन वैनिटी वैन्स का होता था इस्तेमाल, अब मुंबई पुलिस के आ रही काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.