scriptप. बंगाल में 20 सितंबर तक Lockdown, कोलकाता एयरपोर्ट ने सीमित कीं उड़ानें | Lockdown extended till Sep 20 in West Bengal, limited flights allowed in Kolkata airport | Patrika News
विविध भारत

प. बंगाल में 20 सितंबर तक Lockdown, कोलकाता एयरपोर्ट ने सीमित कीं उड़ानें

पश्चिम बंगाल में आगामी 20 सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन।
कोलकाता एयरपोर्ट पर दिल्ली-मुंबई समेत छह शहरों की उड़ानों का सीमित संचालन।
जबकि 7, 11 और 12 सितंबर को एयरपोर्ट पर एक भी उड़ान नहीं।

बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में अब नहीं लगेगा लॉकडाउन

बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में अब नहीं लगेगा लॉकडाउन

कोलकाता। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को आगामी 20 सितंबर तक बढ़ाया जा चुका है। ऐसे में कोलकाता एयरपोर्ट ने छह शहरों से आने वाली उड़ानों को सीमित ढंग से अनुमति देने का फैसला लिया है।
अभी-अभी मुख्यमंत्री ने की समूचे प्रदेश में टोटल लॉकडाउन की घोषणा, नहीं बताई कोई अंतिम तारीख

ताजा जानकारी के मुताबिक कोलकाता हवाई अड्डे ने यह भी घोषणा की है कि 7 सितंबर, 11 सितंबर और 12 सितंबर को किसी भी उड़ान संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि इस दौरान पश्चिम बंगाल सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे राज्य में टोटल लॉकडाउन लागू रहेगा।
कोलकाता हवाई अड्डे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “सितंबर से छह शहरों यानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे और नागपुर की उड़ानों को सीमित तरीके से अनुमति दी जाएगी। सितंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में इन्हें मंगलवार, गुरुवार और रविवार को अनुमति दी जाएगी।”
https://twitter.com/HomeBengal?ref_src=twsrc%5Etfw
यह कहते हुए कि अगले महीने के तीसरे और चौथे सप्ताह के दौरान उपरोक्त शहरों से उड़ानों की अनुमति दी जाएगी, कोलकाता एयरपोर्ट ने आगे लिखा, “सितंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह में छह शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे और नागपुर से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कोलकाता में उड़ानों को अनुमति दी जाएंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे संबंधित एयरलाइन के साथ आगे की अनुसूची की जांच करें।”
बयान में आगे लिखा गया, “पश्चिम बंगाल में कंपलीट लॉकडाउन 7 सितंबर, 11 सितंबर, 12 सितंबर 2020 को लागू रहेगा। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, कोलकाता हवाई अड्डे से इन दिनों कोई उड़ान संचालन शेड्यूल नहीं किया जाएगा।”
NEET UG-JEE Main 2020 को रुकवाने में जुटीं दीदी, विपक्षी दलों से सुप्रीम कोर्ट पहुंचने की अपील

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में 20 सितंबर तक लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा की थी। बनर्जी ने कहा, “राज्य में 20 सितंबर तक मौजूदा लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे और 7 सितंबर, 11 और 12 सितंबर को कंपलीट लॉकडाउन लागू रहेगा।”
फिलहाल पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1,50,772 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1,21,046 रिकवर हो चुके हैं, जबकि 26,709 एक्टिव केस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक प्रदेश में अब तक 3017 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।
//www.dailymotion.com/embed/video/x7tz4zz?autoplay=1?feature=oembed

Hindi News / Miscellenous India / प. बंगाल में 20 सितंबर तक Lockdown, कोलकाता एयरपोर्ट ने सीमित कीं उड़ानें

ट्रेंडिंग वीडियो