दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 36 से 37 फीसदी तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी है। पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम जरूर हुई है। अगर बात आज की करें तो यह दर 30 फीसदी से नीचे आई है। इन्हीं सब को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को 2 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।
दिल्ली के सीएम ने ऑक्सीजन पर बोलते हुए कहा कि दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है। कल केंद्र सरकार ने 10 टन और आवंटित किया है। अब तक दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हो चुका है, लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची हैै। उन्होंने आगे कहा कि ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए हमने एक पोर्टल बनाया है। उत्पादक से लेकर अस्पताल तक सब को हर दो घंटे में अपनी ऑक्सीजन की स्थिति बतानी होगी। केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही हैं।