scriptसूरत में प्रवासी मजदूरों का पुलिस पर पथराव, UP जाने वाली बस को रोका गया था बॉर्डर पर | Lockdown 3.0: Uttar Pradeshs migrant labour pelted stones at gujarat police | Patrika News
विविध भारत

सूरत में प्रवासी मजदूरों का पुलिस पर पथराव, UP जाने वाली बस को रोका गया था बॉर्डर पर

सूरत से UP जा रही प्रवासी मजदूरों की बसों को पुलिस ने गुजरात सीमा पर रोक लिया
गुजरात पुलिस ( Gujarat police ) पर भड़के प्रवासी मजदूरों ने हंगामा काटा और पथराव किया

 

May 04, 2020 / 09:17 pm

Mohit sharma

यूपी के लिए निकली बस को गुजरात बॉर्डर पर रोका गया, पुलिस पर भड़के मजदूरों ने किया पथराव

यूपी के लिए निकली बस को गुजरात बॉर्डर पर रोका गया, पुलिस पर भड़के मजदूरों ने किया पथराव

नई दिल्ली। गुजरात ( Gujarat ) के सूरत से बड़ी खबर सामने आई है। यहां गुजरात पुलिस ( Gukarat Police ) पर भड़के प्रवासी मजदूरों ( Migrant workers ) ने हंगामा काटा और जमकर पथराव किया।

यह घटना उस समय घटी जब सूरत से यूपी जा रही प्रवासी मजदूरों की बसों को पुलिस ने गुजरात सीमा ( Gujrat border ) पर रोक लिया और प्रशासनिक कारणों के चलते आगे जाने से मना कर दिया।

इससे भड़के मजदूरों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया।

कोरोना संकट: पुणे में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, गुजरात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की बसों को वड़ोदरा में वाघोडिया के समीप हलोल चेक पोस्ट पर रोका गया था, क्योंकि उनके पास के पास नहीं था।

इससे गुस्सए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। वहीं, वाघोडिया पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बसों के पास उत्तर प्रदेश जाने के लिए कोई वेलिड पास नहीं थी।

जिसकी वजह से उनको आगे नहीं जाने दिया गया था।

इससे भड़के मजदूरों ने जब हंगामा काटा और पथराव किया तो पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा।

इस दौरान पुलिस ने भारतीय दण्ड सहिंता की धाराओं में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्टर प्रावधानों के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

वहीं, अधिकारियों का कहना है कि सूरत से यूपी निकलने वाले कई प्रवासी मजदूरों को गुजरात और मध्य प्रदेश में रोका गया है।

 

Hindi News/ Miscellenous India / सूरत में प्रवासी मजदूरों का पुलिस पर पथराव, UP जाने वाली बस को रोका गया था बॉर्डर पर

ट्रेंडिंग वीडियो