विविध भारत

Lockdown 3.0 : अब तमिलनाडु सरकार ने लगाया कोरोना टैक्स, शराब की कीमतों में 15% का इजाफा

चेन्नई व आसपास के क्षेत्रों में शराब की दुकानों पर रोक जारी
आईएमएफएल पर कोरोना टैक्स में 15% की बढ़ोतरी
डीएमके सहित अन्य विपक्षी दलों ने सरकार के निर्णय को गलत बताया

May 06, 2020 / 12:45 pm

Dhirendra

चेन्नई व आसपास के क्षेत्रों में शराब की दुकानों पर रोक जारी।

नई दिल्ली। लॉकडाउन 3.0 ( Lockdown 3. 0 ) लागू होने के बाद दिल्ली और पश्चिम बंगाल की राह पर चलते हुए तमिलनाडु सरकार ( Tamilnadu Government ) ने भी अतिरिक्त राजस्व की उगाही के मकसद से शराब पर कोरोना टैक्स ( Corona Tax ) लगाने का निर्णय लिया है। हालांकि, तमिलनाडु सरकार ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल की तुलना में क्रमश: 70 और 30 फीसदी के बदले टैक्स में केवल 15 फीसदी की वृद्धि की बढ़ोतरी की है।
तमिलनाडु सरकार कोरोना टैक्स लगाने का निर्णय TASMAC दुकान को फिर से खोलने से एक दिन पहले लिया है। तमिलनाडु सरकार ने 7 मई से पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें खोलने की छूट दी है।
गुजरात पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ किया FIR दर्ज, क्वारनटाइन सेंटर भेजा

जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु सरकार ने इंडिया मेड विदेशी शराब (आईएमएफएल) पर टैक्स में 15 फीसदी तो साधारण शराब की कीमत 180 मिलीलीटर ( क्वार्टर बोतल ) पर 10 रुपए और प्रीमियर शराब की कीमत प्रति बोतल 20 रुपए बढ़ाई है।
बताया गया है कि प्रदेश सरकार ने यह निर्णय सीमावर्ती पड़ोसी राज्यों कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में शराब की दुकानें खुलने की वजह से ली है। सरकार के इस निर्णय से शराब के शौकीनों को खुश कर दिया है। हालांकि चेन्नई ( Chennai ) व आसपास के क्षेत्रों के लोगों इसका लाभ नहीं मिलेगा। ऐसा इसलिए कि कोरोना वायरस के मरीजों की काफी संख्या में है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने चेन्नई में अभी तस्माक ( TASMAC ) की दुकानें नहीं खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि सकरार के इस की डीएमके सहित कई विपद्वाी दलों ने आलोचना की है।
क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के बेटे से की पूछाताछ, मरकज के 20 कर्मचारियों के बारे में जुटाई जानकारी

बता दें कि महाराष्ट्र और गुजरात के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु में आ रहे हैं। सोमवार शाम को जारी रिपोर्ट में एक साथ 527 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु में शराब की दुकानें बंद रखने का फैसला लिया था लेकिन अब सरकार ने चेन्नई को छोड़कर पूरे प्रदेश में शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है।

Hindi News / Miscellenous India / Lockdown 3.0 : अब तमिलनाडु सरकार ने लगाया कोरोना टैक्स, शराब की कीमतों में 15% का इजाफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.