करीब 40 दिन बाद खुलने वाली दुकानों पर लोग काफी पहले ही पहुंच गए। महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के कई शहरों में शराब लेने के लिए सड़कों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी नजर आई।
जबकि मुंबई ( Mumbai ) और पुणे ( Pune ) का हाल अन्य शहरों से कुछ अलग था। यहां शराब की दुकानें बंद थी, बावजूद इसके लोग कंफ्यूजन में ठेकों के सामने लाइन लगाकर खड़े रहे।
जिसकी वजह से पुलिस को मजबूरीवश भीड़ को हटाने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ी।
आपको बता दें कि राज्य में रेड और कैंटेनमेंट जोन को छोड़ कर शराब की दुकानें खोल दी गई हैं।
केरल और राजस्थान से बंगाल के लिए आज रवाना होंगी 2 स्पेशल ट्रेन, लौटेंगे 2500 से ज्यादा मजदूर
पुणे में शराब की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ पुणे के सिंहगड रोड,, बावधन, पुणे-अहमदनगर नगर महामार्ग, पिंपरी चिंचवाड़ में लोग सड़कों पर देखे गए।
यहां लोग शराब की दुकान खुलने की उम्मीद में सुबह 6 बजे ही लाइन लगाकर खड़े हो गए। भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया
वहीं, मुंबई में दुकानदारों को शराब की दुकान खोलने संबंधी कोई आदेश प्राप्त नहीं, जिसकी वजह से यहां दुकानें बंद रहीं।
जानकारी के मुताबिक इस संबंधी मुंबई में आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक होगी, जिसके बाद ही स्थिति क्लीयर हो सकेगी।
कोरोना मरीजों का हौसला बढ़ाने को डॉक्टरों की अनोखी पहल, ‘मुन्नाभाई’ भाई बन किया डांस
महाराष्ट्र: कुर्सी बचाने की जुगत में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, प्रधानमंत्री से मांगी मदद
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार केवल एकल दुकानों पर शराब की बिक्री की इजाजत है।
बाजार, रिहायश और भीड़भाड़ भरे इलाकों में शराब बेचने पर पाबंदी लगाई गई है। इसके साथ ही एकल दुकानों पर भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही शराब लेनी होगी।