विविध भारत

Lockdown 3.0: बिहार से बेटी के इलाज के लिए आया परिवार दिल्ली में फंसा, लगाई मदद की गुहार

कोरोना ( Corona ) के चलते देशव्यापी बंदी की वजह से लोगों की आवाजाही पर रोक लग गई
कोरोना को रोकने की दिशा में उठाए गए लॉकडाउन ( Lockdown ) के कदम से जो जहां थे, वो वहीं रह गए

May 12, 2020 / 07:16 am

Mohit sharma

Lockdown 3.0: बिहार से बेटी के इलाज के लिए आया परिवार दिल्ली में फंसा, लगाई मदद की गुहार

नई दिल्ली। कोरोना के चलते देशव्यापी बंदी ( Lockdown 3.0 ) की वजह से लोगों की आवाजाही पर रोक लग गई। कोरोना ( coronavirus ) को रोकने की दिशा में उठाए गए इस कदम से जो जहां थे, वो वहीं रह गए। ऐसे में कई लोगों को परेशानियों का भी सामना भी करना पड़ा। इसी क्रम में बिहार ( Bihar ) से इलाज कराने आया एक परिवार दिल्ली में फंस गया। बिहार के समस्तीपुर ( Samastipur ) के गनोर पासवान की बेटी आग से बुरी तरह झुलस गई थी। बेटी का इलाज कराने महाबंदी से पहले वह दिल्ली पहुंचे और यहीं फंस गए।

मुंबई में लॉकडाउन ने तोड़ी टैक्सी—ऑटोरिक्शा चालकों की कमर, घर वापसी को मजबूर

गनोर पासवान ने कहा कि मेरी बेटी 2018 में बुरी तरह जल गई थी और पैसे न होने की वजह से मैं इसका इलाज अच्छे से नहीं करा पाया था। इसका एक हाथ जलने की वजह से चिपक गया है और एक कान जल कर आधा गिर गया है। दिसम्बर 2019 में पहली बार दिल्ली के अस्पताल में इसका ऑपरेशन कराया था और डॉक्टर ने कहा था कि हर 3 महीने में सर्जरी होगी जिससे 4 से 5 सर्जरी के बाद ही ये ठीक हो सकेगी। पासवान ने कहा कि करीब 1 मार्च को मेरा परिवार दिल्ली आया था। मैं, मेरी बीवी, मां, पिता और मेरी बेटी। राम मनोहर लोहिया में मेरी बेटी की सर्जरी होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से बंदी में हम यहां फंसे रह गये।

कोरोना संक्रमण रोकने को अहमदाबाद में अनोखी पहल, शॉपिंग को कैशलेस पेमेंट अनिवार्य

उन्होंने बताया कि करीब दो महीने हो गए, इन बीते दिनों में हमें काफी परेशानी उठानी पड़ी। मेरी बहन यहां रहती थी, वो वापस बिहार चली गई थी। हम दिल्ली के प्रहलादपुर में फंसे हुये हैं। हमें एक शख्स ने 500 रुपये दिये और परसो एक महिला (योगिता) ने आकर हमें राशन दिया और भरोसा दिलाया कि हम आगे भी मदद करते रहेंगे, हम अपने घर जाना चाहते है लेकिन नहीं जा पा रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता योगिता ने आईएएनएस को बताया, “इन्होंने मुझे कॉल करके मदद मांगी और घर जाने की इच्छा जाहिर की और राशन की समस्या भी बताई। जिसके बाद मैंने सबसे पहले इन्हें राशन मुहैया कराया और मैंने इन्हें कहा भी है कि मैं आगे भी मदद करती रहूंगी। ये शख्स पहले ही एक परेशानी से गुजर रहे हैं। इनको वापस भेजने को लेकर भी प्रयास जारी है।

Hindi News / Miscellenous India / Lockdown 3.0: बिहार से बेटी के इलाज के लिए आया परिवार दिल्ली में फंसा, लगाई मदद की गुहार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.