उन्होंने जागरूकता फैलाने के लिए जिस तस्वीर को डीपी बनाया, उसमें वह हाथ जोड़कर फेस कवर ( Face cover ) लगाए लोगों से भी फेस कवर लगाने की अपील करते नजर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह दस बजे से देश को संबोधित करते हुए घर पर बने फेसकवर या मास्क के अनिवार्य उपयोग पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ( Lockdown in India ) और सोशल डिस्टैंसिंग ( Social distancing ) की लक्ष्मण रेखा का पालन करना जरूरी है। घर में बने फेसकवर या मॉस्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करना होगा।
PM मोदी ने दिए इम्यूनिटी बढ़ाने के टिप्स, जानें घर में रहकर अपने आप को कैसे रखें फिट?
प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल को खत्म हो रहे 21 दिनों के लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा की।
उन्होंने कहा कि कई राज्य सरकारों की ओर से भी यह मांग उठी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का अब और सख्ती से पालन होगा।
20 अप्रैल तक मूल्यांकन के बाद कुछ क्षेत्रों को सशर्त छूट मिल सकती है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तालाबंदी के दौरान घर में रहकर त्योहार मनाने के लिए देश के लोगों की सराहना की।
लॉकडाउन 2.0: प्रधानमंत्री मोदी की अपील— किसी को नौकरी से न निकालें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बैसाखी, पोहेला बैशाख, पुथंडु, बोहाग बिहू, अलग-अलग राज्यों में नए साल में विशु अशर के साथ।
जिस तरह से लोग इस लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर त्योहार मना रहे हैं, वह सराहनीय है। मैं आपको इस नए साल लोगों के स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, मोदी ने घोषणा की कि राज्य सरकारों और विशेषज्ञों के सुझावों के आधार पर, राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है।
Coronavirus: लॉकडाउन से बाहर आना नहीं इतना आसान, करने होंगे ये उपाय
COVID-19: मुसीबत भरा हो सकता है लॉकडाउन का बढ़ना, जानें लोगों के घरों में कितना स्टॉक?
राष्ट्र के नाम संबोधन देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सभी नागरिक, कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में जुटे चिकित्सकों, पुलिस, सफाई कर्मियों आदि का सम्मान करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने देश को इस घातक वायरस से बचाने के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है?