विविध भारत

शराब बनी आफतः उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, लाठीचार्ज के बाद बंद किए ठेके

Coroan संकट के बीच सिर दर्द बनी Liquor shops
Delhi में उमड़ी लोगों की भीड़, उड़ी Social Distancing की धज्जियां
लाठी चार्ज के बाद बंद किए कई ठेके

May 04, 2020 / 02:45 pm

धीरज शर्मा

शराब की दुकानों को बाहर लगी भीड़, लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने बंद करवाए ठेके

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट ( Coronavirus in india ) के बीच केंद्र सरकार ( Central Government ) ने लॉकडाउन -3 ( Lockdown-3 ) में कई क्षेत्रों में छूट बढ़ाई है। इन्हीं में से एक है शराब की दुकानें ( Liquor Shops )। लेकिन शराब की दुकानें खुलने से पहले ही देशभर में खरीदारों की लंबी कतारें लग गईं। इतना ही शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय पुलिस ( Police ) और सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) के लिए एक बड़ी आफत बन कर आया। देशभर के कई इलाकों में लोगों की भीड़ सड़कों पर उतर आई।
कई जगहों पर सामाजिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ीं। इन सबके बीच दिल्ली में तो शराब के ठेके बंद करने पड़े।
शराब की दुकानों को लेकर सरकार ने लिया यू-टर्न, अब नहीं खुलेंगी दुकानें

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब 17 मई तक मान्य होगा ई-पास

शराब की दुकानों के खोलने के निर्देश के बाद से लोग लंबी-लंबी कतारें लगाकर सड़कों पर खड़े हो गए। जैसे ही शराब की दुकानें खुलना शुरू हुईं कुछ देर में ही जमकर भीड़ एकत्र हो गई। राजधानी दिल्ली में तो हालात बेकाबू होने लगे। भीड़ बढ़ने की स्थिति में पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए लाठियां तक भांजी।
लोगों में शराब खरीदने का जुनून ऐसा सवार था कि उन्हें लाठियों की भी फिक्र नहीं थी।

दिल्ली के दरियागंज में शराब की एक दुकान पर करीब 500 लोगों की लाइन लग गई। लोगों की भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ने लगीं। लिहाजा पुलिस ने लाठियां भांजी और आखिरकार कई ठेकों को बंद करना पड़ा।
आपको बता दें कि 24 मार्च के बाद से ही देशभर में लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद थीं. अब जब लॉकडाउन का तीसरा फेज़ आया है, तो शराब-पान-गुटखा की दुकानों को खोल दिया गया है।
दरअसल गृह मंत्रालय के लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद शराब की करीब 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। शहर में सरकारी एजेंसियों और निजी तौर पर चलाई जाने वाली 850 शराब की दुकानें हैं।
आदेश में आबकारी विभाग ने अधिकारियों से एल-7 लाइसेंस प्राप्त निजी दुकानों की पहचान करने को भी कहा है, जो एमएचए के निर्देशों को पूरा करती हों। अधिकारियों से तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

Hindi News / Miscellenous India / शराब बनी आफतः उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, लाठीचार्ज के बाद बंद किए ठेके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.