कई जगहों पर सामाजिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ीं। इन सबके बीच दिल्ली में तो शराब के ठेके बंद करने पड़े।
शराब की दुकानों को लेकर सरकार ने लिया यू-टर्न, अब नहीं खुलेंगी दुकानें लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब 17 मई तक मान्य होगा ई-पास शराब की दुकानों के खोलने के निर्देश के बाद से लोग लंबी-लंबी कतारें लगाकर सड़कों पर खड़े हो गए। जैसे ही शराब की दुकानें खुलना शुरू हुईं कुछ देर में ही जमकर भीड़ एकत्र हो गई। राजधानी दिल्ली में तो हालात बेकाबू होने लगे। भीड़ बढ़ने की स्थिति में पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए लाठियां तक भांजी।
लोगों में शराब खरीदने का जुनून ऐसा सवार था कि उन्हें लाठियों की भी फिक्र नहीं थी। दिल्ली के दरियागंज में शराब की एक दुकान पर करीब 500 लोगों की लाइन लग गई। लोगों की भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ने लगीं। लिहाजा पुलिस ने लाठियां भांजी और आखिरकार कई ठेकों को बंद करना पड़ा।
आपको बता दें कि 24 मार्च के बाद से ही देशभर में लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद थीं. अब जब लॉकडाउन का तीसरा फेज़ आया है, तो शराब-पान-गुटखा की दुकानों को खोल दिया गया है।
दरअसल गृह मंत्रालय के लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद शराब की करीब 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। शहर में सरकारी एजेंसियों और निजी तौर पर चलाई जाने वाली 850 शराब की दुकानें हैं।
आदेश में आबकारी विभाग ने अधिकारियों से एल-7 लाइसेंस प्राप्त निजी दुकानों की पहचान करने को भी कहा है, जो एमएचए के निर्देशों को पूरा करती हों। अधिकारियों से तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।