scriptलिकर किंग विजय माल्या ने SC में संपत्ति की कुर्की पर रोक लगाने की अपील की, सुनवाई कल | Liquor King Vijay Mallya appealed to stay on property in SC | Patrika News
विविध भारत

लिकर किंग विजय माल्या ने SC में संपत्ति की कुर्की पर रोक लगाने की अपील की, सुनवाई कल

Liqor King Vijay Malya ने कुर्की से बचने के लिए SC में की अपील
आर्थिक भगोड़ा घोषित है विजय माल्‍या
लंदन से प्रत्‍यर्पण कराकर भारत लाने में जुटी है केंद्र सरकार

Jul 28, 2019 / 03:09 pm

Dhirendra

vijay malya
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ( Supreme King) में लिकर किंग विजय माल्या ( Liqor King Vijay Malya ) ने एक नई याचिका दायर की है। इसमें माल्या ने अपनी और रिश्तेदारों की संपत्ति की कुर्की पर रोक लगाने की मांग की है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी।
court
बॉम्‍बे हाईकोर्ट से भी रोक लगाने की अपील की थी

इस बात को लेकर लिकर किंग विजय माल्या ( Liqor King Vijay Malya ) ने बॉम्बे हाईकोर्ट ( Bombay High Court ) में भी याचिका लगाई थी। बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने 11 जुलाई को माल्‍या की याचिका खारिज कर दी थी।
विजय माल्या ने हाईकोर्ट से अपील की थी कि सरकारी एजेंसियां उसके या रिश्‍तेदारों की संपत्तियों के खिलाफ तब तक कोई कार्रवाई न करे। कुर्की की कार्रवाई तब तक न हो जब तक भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के मामले में हाईकोर्ट का फैसला न आ जाए।
केवल किंगफिशर की संपत्तियां कुर्क हो

अब लिकर किंग विजय माल्या ( Liqor King Vijay Malya ) ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा है कि किंगफिशर एयरलाइंस की संपत्तियों के अलावा दूसरी संपत्तियां कुर्क नहीं होनी चाहिए। ऐसा इसलिए कि कथित अनियमितताओं का आरोप किंगफिशर पर है।
इसलिए सरकारी जांच एजेंट को अगर कार्रवाई करनी है, तो सिर्फ किंगफिशर से जुड़ी संपत्ति ही कुर्क की जाए। उसकी निजी और पारिवारिक संपत्ति पर कार्रवाई न हो।

भगोड़ा आर्थिक अपराधी है माल्‍या
बता दें कि लिकर किंग विजय माल्या पर भारतीय बैंकों के 9,000 करोड़ रुपए बकाए हैं। मुंबई की विशेष अदालत (पीएमएलए) उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी पहले घोषित कर चुकी है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय देश-विदेश में उसकी संपत्तियां अटैच कर चुका है।
माल्या मार्च, 2016 में लंदन भाग गया था। लंदन वेस्टमिंस्टर अदालत ने पिछले साल दिसंबर में माल्या के प्रत्यर्पण का फैसला सुनाया था।
यूके के तत्कालीन गृह मंत्री ने साजिद जाविद ने भी प्रत्‍यर्पण को मंजूरी दी थी। माल्या ने फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी।
विजय माल्‍या ( Liqor King Vijay Malya ) का प्रत्यर्पण होने पर उसे मुंबई की आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा।

Hindi News / Miscellenous India / लिकर किंग विजय माल्या ने SC में संपत्ति की कुर्की पर रोक लगाने की अपील की, सुनवाई कल

ट्रेंडिंग वीडियो