विविध भारत

लेफ्टिनेंट जनरल SK सैनी बने भारतीय सेना के उप प्रमुख, 26 जनवरी को संभालेंगे प्रभार

भारतीय सेना के द. कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस.के.सैनी होंगे बल के नए उप प्रमुख
यह पद लेफ्टिनेंट जनरल एम.एम.नरवणे के सेना प्रमुख के रूप में पदोन्नति से खाली हुआ है

Jan 18, 2020 / 10:39 am

Mohit sharma

नई दिल्ली। भारतीय सेना ( Indian Army ) के दक्षिणी कमान ( Southern command ) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ( Lieutenant General SK Sain ), बल के नए उप प्रमुख होंगे। वह गणतंत्र दिवस ( Republic Day ) के एक दिन पहले प्रभार संभालेंगे। सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह पद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ( Manoj Mukund Naravane ) के सेना प्रमुख ( Army Chief ) के रूप में पदोन्नति से खाली हुआ है।

इंदिरा जयसिंह पर भड़की निर्भया की मां, ऐसे लोगों की वजह से रेप पीड़िताओं को नहीं मिलता न्याय

सैनिक स्कूल कपूरथला और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र सैनी को जून 1981 में जाट रेजिमेंट में कमीशंड किया गया था। उन्होंने अपनी बटालियन (7 जाट), जम्मू-कश्मीर में एक आतंकवाद रोधी बल की कमान संभाली और दक्षिणी सेना के पुणे मुख्यालय की कमान संभालने से पहले पश्चिमी थिएटर में एक अधिकारी रहे।

बड़ी खबर: दिल्ली में बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ी, कोहरे की वजह ये 20 ट्रेनें लेट

सैनी नेशनल सिक्युरिटी गार्ड्स ट्रेनिंग सेंटर में वेपन इंस्ट्रक्टर व नई दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ रहे हैं।

Hindi News / Miscellenous India / लेफ्टिनेंट जनरल SK सैनी बने भारतीय सेना के उप प्रमुख, 26 जनवरी को संभालेंगे प्रभार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.