scriptराहत की बात: लगातार 20वें दिन एक लाख से कम कोरोना के नए मामले दर्ज, अब तक लगाई गई 32 करोड़ से अधिक डोज | Less Than One Lakh New Covid Cases Registered for 20th Consecutive Day, Over 32 Crore Doses Administered So Far | Patrika News
विविध भारत

राहत की बात: लगातार 20वें दिन एक लाख से कम कोरोना के नए मामले दर्ज, अब तक लगाई गई 32 करोड़ से अधिक डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह सात बजे तक 42,79,210 सत्रों में देश में कोविड-19 के टीके की कुल 32,17,60,077 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Jun 27, 2021 / 03:54 pm

Anil Kumar

covid-case.jpg

Less Than One Lakh New Covid Cases Registered for 20th Consecutive Day, Over 32 Crore Doses Administered So Far

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के प्रकोप से निपटने के लिए देशभर में बीते 21 जून से महाटीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में 18+ आयुवर्ग के लोगों को फ्री में टीका लगाया जा रहा है। देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई थी। देश में अभी तीन वैक्सीन (कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पुतनिक-वी) का टीका लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
-

एक हफ्ते में लगाए गए 4 करोड़ टीके, दिसंबर तक टीकाकरण का लक्ष्य पाने की दिशा में देश

इस टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 32 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह सात बजे तक 42,79,210 सत्रों में देश में कोविड-19 के टीके की कुल 32,17,60,077 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो टीके की 64,25,893 खुराक दी गई।

पिछले 24 घंटों में लगे टीकों का विवरण

vaccination.png

एक नजर में कोविड संक्रमण और टीकाकरण की स्थिति

– पिछले 24 घंटे में देश में टीके की 64.25 लाख खुराक दी गईं
– अब तक कुल 32,17,60,077 करोड़ खुराक दी गई
– पिछले 24 घंटे में 50,040 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए
– कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 3,02,33,183 हुई
– कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,258 मरीजों की मौत
– कोरोना संक्रमण से अब तक 3,95,751 लोगों की मौत हुई
– सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,86,403 हुई
– लगातार 45वें दिन बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या दैनिक नए मामलों की संख्या से ज्यादा दर्ज की गई
– रिकवरी रेट बढ़कर 96.75 प्रतिशत हुआ
– दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.82 प्रतिशत रहा, जो कि लगातार 20वें दिन पांच प्रतिशत से कम दर्ज की गई
– अब तक पूरे देश में 40,42,65,101 लोगों की जांच की जा चुकी है

https://www.dailymotion.com/embed/video/x829hr3

लगातार 20वें दिन एक लाख से कम नए मामले दर्ज

कोविड टीकाकरण के महाअभियान की शुरुआत होने के बाद से लगातार नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 50,040 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह एक राहत की बात है कि लगातार 20वें दिन एक लाख से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के सहयोग से किए जा रहे सतत प्रयासों का नतीजा है।

daily_covid_case.png

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की भी संख्या लगातार घट रही है। सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर रविवार तक 5,86,403 हो गई है। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में कुल 9,162 की कमी आई है। यह अब देश के कुल कोविड पॉजिटिव मामलों का केवल 1.94 प्रतिशत है।

decreasing_active_case.png

साथ ही ज्यादा लोगों के कोविड-19 संक्रमण से उबरने के साथ लगातार 45वें दिन बीमारी से उबरने वाले लोगों की दैनिक संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मामलों से ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में बीमारी से 57,944 लोग उबरे हैं। पिछले 24 घंटे में दैनिक नये मामलों की तुलना में बीमारी सेकरीब आठ हजार (7,904) ज्यादा लोग उबरे हैं।

recovery_exciding.png

भारत में महामारी के शुरू होने के बाद से पहले ही कुल 2,92,51,029 लोगों में कोविड-19 ठीक हो चुका है और पिछले 24 घंटे में बीमारी से कुल 57,944 लोग उबरे हैं। बीमारी से उबरने की राष्ट्रीय दर भी बेहतर होकर 96.75 प्रतिशत हो गई है और इसमें लगातार वृद्धि हो रही है।

daily_recovered_case.png

भारत में जांच की क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि के साथ पिछले 24 घंटे में कुल 17,77,309 जांच हुईं। इसके साथ देश में अब तक हुई जांच की कुल संख्या 40.42 करोड़ से ज्यादा (40,42,65,101) है। जहां एक तरफ पूरे देश में कोविड की जांच बढ़ी है, वहीं दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी लगातार घट रहा है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 2.91 प्रतिशत है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट आज 2.82 प्रतिशत हो गया। यह लगातार 20 दिनों से पांच प्रतिशत से कम बना हुआ है।

daily_positivity_rate.png

बीते 24 घंटे में इन 5 राज्यों में सबसे अधिक नए केस दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में पांच राज्यों में सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। कुल दर्ज मामलों में पांच राज्यों से 71.48 फीसदी नए केस सामने आए हैं। इसमें से सिर्फ केरल से 24.22 फीसदी मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, देश में बीते 24 घंटे में हुई कुल 1,258 मौतों में सबसे अधिक महाराष्ट्र में 511 लोगों की जान गई है।

– केरल : 12,118 केस
– महाराष्ट्र : 9,812 केस
– तमिलनाडु : 5,415 केस
– कर्नाटक : 4,272 केस
– आंध्र प्रदेश : 4,147 केस

https://www.dailymotion.com/embed/video/x829ia7

Hindi News / Miscellenous India / राहत की बात: लगातार 20वें दिन एक लाख से कम कोरोना के नए मामले दर्ज, अब तक लगाई गई 32 करोड़ से अधिक डोज

ट्रेंडिंग वीडियो