विविध भारत

Ghazipur Border पहुंचे संयुक्त किसान मोर्चा के नेता, किसानों को बताई आगे की रणनीति

कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन में धार देने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे
महाराज सूरजमल की जयंती मनाई और विद्वान कार्यकर्ता प्रोफेसर एमडी नानजुंदस्वामी को भी याद किया

Feb 13, 2021 / 09:15 pm

Mohit sharma

Ghazipur Border पहुंचे संयुक्त किसान मोर्चा के नेता, किसानों को बताई आगे की रणनीति

नई दिल्ली। कृषि कानून ( New farm Laws ) के खिलाफ चल रहे आंदोलन ( Farmer Protest ) में और धार देने के लिए शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा ( United Kisan Morcha ) के नेता गाजीपुर बॉर्डर ( Ghazipur Border ) पर पहुंचे और आगे की रणनीति तय की, इस दौरान एक बैठक भी हुई। बैठक के बाद सभी किसान नेता ( Farmer Leaders ) मंच पर पहुंचे और किसानों को संबोधित किया। गाजीपुर बॉर्डर के मंच से राकेश टिकैत ( Rakesh Tikait ) के अलावा, किसान नेता दर्शन पाल, युद्धवीर सिंह, और बलबीर सिंह राजेवाल के अलावा अन्य किसान नेता उपस्थित रहे। इस दौरान महाराज सूरजमल की जयंती मनाई और विद्वान कार्यकर्ता प्रोफेसर एमडी नानजुंदस्वामी को भी याद किया।

किसानों से मिलने अचानक गाजीपुर बॉर्डर पहुंची महात्मा गांधी की पोती, मंच से बोली यह बात

यूपी के टोल भी फ्री कराए जाएंगे

गाजीपुर बॉर्डर के मंच से किसान नेता दर्शनपाल ने कहा कि इस आंदोलन के समर्थन में पूरा देश है। यदि आंदोलन इसी तरह तेज रहा तो, कुछ जिलों में जिस तरह टोल फ्री हुए हैं, उसी तरह यूपी के टोल भी फ्री कराए जाएंगे। रविवार को पुलवामा में शहीद हुए जवानों और अब तक किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 16 फरवरी को किसान मसीहा छोटूराम की जयंती के दिन देशभर में किसान एकजुटता दिखाएंगे। वहीं 18 फरवरी को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक देशभर में रेल रोको कार्यक्रम किया जाएगा।

बिहार: तेज प्रताप यादव का खुलासा: इस नेता की वजह से बिगड़ी पिता लालू यादव की तबीयत

प्रधानमंत्री के मुंह से निकला एक एक शब्द समझते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए इस्तेमाल किये शब्दों पर किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मुंह से निकला एक एक शब्द समझते हैं। आज तक किसी भी प्रधानमंत्री की मुंह से इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया।” उन्होंने बॉर्डर पर बैठे किसानों से आह्वान किया कि किसान अपनी खुद की लड़ाई को भी कभी नहीं भूलता पुश्तों तक याद रखी जाती है उसी तरह इसे भी न भूलें। ये घाव मिटने नहीं चाहिए। आपके गांव में कोई भी बीजेपी का व्यक्ति या नेता आये तो प्रधानमंत्री के शब्दों को याद दिलाएं।

सावधान: कोरोना वायरस फिर कर सकता है बड़ा अटैक, जानिए एक्सपर्ट की राय

दिल्ली में घुस गए तो जगह नहीं बचेगी पैर रखने की

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार समझ जाए यदि हमने गुस्से में कोई फैसला ले लिया तो सब भूखे मर जाएंगे। जिस तरह 26 जनवरी को ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में घुसे, उसी तरह पैदल दिल्ली में घुस गए तो जगह नहीं बचेगी पैर रखने की।

Hindi News / Miscellenous India / Ghazipur Border पहुंचे संयुक्त किसान मोर्चा के नेता, किसानों को बताई आगे की रणनीति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.