scriptकानून मंत्री रविशंकर प्रसाद : ऐप पर बैन का फैसला चीन के खिलाफ Digital strike | Law Minister Ravi Shankar Prasad : Digital strike against China decided on ban on app | Patrika News
विविध भारत

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद : ऐप पर बैन का फैसला चीन के खिलाफ Digital strike

देशवासियों की Data Safety को ध्यान में रखते हुए चीनी ऐप्स पर बैन लगाया।
अगर कोई हमारी Sovereignty पर नजर डालेगा तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Jul 02, 2020 / 03:52 pm

Dhirendra

Ravishankar

केंद्र सरकार ने देशवासियों की Data Safety को ध्यान में रखते हुए चीनी ऐप्स पर बैन लगाया।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ( Union Law Minister Ravi Shankar Prasad ) ने सीमा विवाद के बीच मोबाइल ऐप्स बैन ( Chinese Apps Ban ) करने को लेकर केंद्र सरकार ( Central Government ) के फैसले को चीन के ऊपर डिजिटल स्ट्राइक ( Digital Strika ) करार दिया है। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को आयोजित एक रैली में उन्होंने इस बात का जिक्र किया। जानकारी के मुताबिक कानून मंत्री ने कहा कि हमने देश के लोगों को डेटा की सुरक्षा ( Data Safety ) को ध्यान में रखते हुए चीनी ऐप्स पर बैन लगाया है।
भारत सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत शांति का समर्थन है। लेकिन अगर कोई हमारी संप्रभुता ( Sovereignty Of India ) पर नजर डालेगा तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बदले हम उसे पलटकर जवाब देंगे।
Ban on App : चीन की सैन्य और सियासी साजिश पर बड़ा प्रहार, जानिए कैसे

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब आप बस दो ‘C’ के बारे में सुन रहे होंगे- कोरोनावायरस ( Coronavirus Crisis ) और चीन। हम शांति और बातचीत करके समस्या सुलझाने में विश्वास रखते हैं। इसके बावजूद अगर किसी ने आंख दिखाने की कोशिश की तो हम उससे आंख तरेरकर बात करेंगें।
उन्होंने कहा कि 15 हून को गलवान घाटी ( Galwan Valley ) हिंसक झड़प में हमारे 20 जवानों ने अपनी जान दी है तो चीन की तरफ इसका दोगुना नंबर है। आपने देखा होगा कि उन्होंने अपनी तरफ से कोई आंकड़े जारी नहीं किए हैं।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को देश में 59 चीनी मोबाइल ऐप्स पर रोक लगा दी थी। यह रोक मंगलवार से प्रभावी है। जिन चीनी ऐप्स पर रोक लगाई गई हैं उनमें TikTok, UC Browser, ShareIt, Helo और Likee व अन्य शामिल हैं।
Border dispute : भारत और चीन गलवान और गोगरा हॉट स्प्रिंग्स से हटने को तैयार, पैंगोंग पर नहीं बनी बात

बैन लगाने के बाद सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि देश में डेटा और प्राइवेसी सेफ्टी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इसके बाद मंगलवार को इंटरनेट कंपनियों को एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि वो इन ऐप्स की सेवा भारत में बंद कर दें।

Hindi News / Miscellenous India / कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद : ऐप पर बैन का फैसला चीन के खिलाफ Digital strike

ट्रेंडिंग वीडियो