भारत सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत शांति का समर्थन है। लेकिन अगर कोई हमारी संप्रभुता ( Sovereignty Of India ) पर नजर डालेगा तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बदले हम उसे पलटकर जवाब देंगे।
Ban on App : चीन की सैन्य और सियासी साजिश पर बड़ा प्रहार, जानिए कैसे रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब आप बस दो ‘C’ के बारे में सुन रहे होंगे- कोरोनावायरस ( Coronavirus Crisis ) और चीन। हम शांति और बातचीत करके समस्या सुलझाने में विश्वास रखते हैं। इसके बावजूद अगर किसी ने आंख दिखाने की कोशिश की तो हम उससे आंख तरेरकर बात करेंगें।
उन्होंने कहा कि 15 हून को गलवान घाटी ( Galwan Valley ) हिंसक झड़प में हमारे 20 जवानों ने अपनी जान दी है तो चीन की तरफ इसका दोगुना नंबर है। आपने देखा होगा कि उन्होंने अपनी तरफ से कोई आंकड़े जारी नहीं किए हैं।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को देश में 59 चीनी मोबाइल ऐप्स पर रोक लगा दी थी। यह रोक मंगलवार से प्रभावी है। जिन चीनी ऐप्स पर रोक लगाई गई हैं उनमें TikTok, UC Browser, ShareIt, Helo और Likee व अन्य शामिल हैं।
Border dispute : भारत और चीन गलवान और गोगरा हॉट स्प्रिंग्स से हटने को तैयार, पैंगोंग पर नहीं बनी बात बैन लगाने के बाद सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि देश में डेटा और प्राइवेसी सेफ्टी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इसके बाद मंगलवार को इंटरनेट कंपनियों को एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि वो इन ऐप्स की सेवा भारत में बंद कर दें।