जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर का शीर्ष आतंकी मारा गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दक्षिण कश्मीर में शोपियां के चक सादिक खान इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। इससे पहले सुरक्षा बलों को वहां आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाईं।
यह भी पढ़ें
- शादी से ठीक पहले सडक़ पर दुल्हन ने की ऐसी हरकत, पुलिस को दर्ज करनी पड़ी एफआईआर
कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि अशफाक डार उर्फ अबू अकरम वर्ष 2017 से इस क्षेत्र में सक्रिय था। वह लश्कर के शीर्ष आतंकियों में से एक था। अकरम को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की ओर से चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में मार गिराया गया। विजय कुमार के मुताबिक, इस साल एक जनवरी से अब तक कुल 80 आतंकियों को मारा जा चुका है। इनमें कुछ शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं। मारे गए 80 में से 41 आतंकी लश्कर के हैं। यह भी पढ़ें
-