आम खाने से बढ़ा शुगर
रांची एम्स के डॉक्टर डीके झा ने शनिवार को लालू प्रसाद यादव के रुटीन चेकअप किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लालू के सेहत की जानकारी दी। झा ने कहा कि लालू यादव की किडनी और लीवर अब ठीक है। लेकिन शुगर लेवल बढ़ गया है। डॉक्टर ने कहा कि हमने उनको हर दिन एक आम खाने की अनुमति दी थी, लेकिन उन्होंने ज्यादा खा लिए। इस वजह से बुधवार से हमने उनके आम के सेवन को बंद कर दिया।
केजरीवाल सरकार का ऐलान, दिल्ली के गरीब छात्रों को मिलेगी 100% स्कॉलरशिप
हर रोज एक आम खाने की थी परमिशन
रिम्स के एक डॉक्टर ने बताया कि लालू को एक दिन में एक मालदा आम खाने की सलाह दी गई थी। इस हिसाब से महीने में 30 आम खाने की परमिशन थी। इसके बाद भी आम के शौकीन लालू यादव हर दिन 2 से 3 मालदा आम खा रहे थे। यानि 30 आम खाने का कोटा लालू ने 8-10 दिन में ही पूरा कर लिया। इसकी वजह से उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ गया।
लालू को 14 साल की हुई है सजा
बता दें कि fodder scam से जुड़े चार मामलों में लालू यादव को 14 साल जेल की सजा सुनाई गई है। शुगर और किडनी की बीमारी के चलते न्यायिक हिरासत में उनका इलाज चल रहा है। वे फिलहाल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मडिकल साइंस (रिम्स) में भर्ती हैं।
अमरीका-ईरान में तनाव बढ़ा, भारत ने बंद किया ईरानी एयरस्पेस का इस्तेमाल
तेज प्रताप ने भी की मुलाकात
शनिवार को ही लालू से मिलने उनके बड़े बेट तेजप्रताप यादव अस्पताल पहुंचे थे। तेजप्रताप ने पिता से मिलकर उन्हें भगवान कृष्ण के उपदेशों वाली धार्मिक पुस्तक ‘भगवद् गीता’ भेंट की। लोकसभा चुनाव के बाद तेजप्रताप यादव पहली बार अपने पिता से मिलने पहुंचे थे।