पंजाब में उग्रवाद पर आर्मी चीफ की चेतावनी, जल्द नहीं लिया एक्शन तो हो जाएगी बहुत देर
पत्नी का क्रूर व्यवहार
तेज प्रताप ने तलाक लेने की वजह आपनी सामांजस्य न बैठना व पत्नी का क्रूर व्यवहार बताया है। हालांकि पूरा परिवार उन्हे मनाने में जुटा है। यहां तक कि पिता लालू प्रसाद यादव ने भी तेज प्रताप के इस कदम को लेकर नाराजगी जाहिर की है, लेकिन उन्होंने मानने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही तेज प्रताप ने कहा कि उनकी शादी राजनीतिक थी। अब अगर खुद पीएम भी उनसे बोलें तो वह एडजस्ट नहीं कर सकते।
तेज प्रताप ने ऐश्वर्या से शादी को बताया राजनीतिक, इसलिए जोड़ा गया था संबंध
जनीतिक करियर पर कोई असर नहीं
राजद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद के नजदीकि नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने इसे पारीवारिक विवाद बताया है। उन्होंने कहा है कि परिवारों में ऐसे मनमुटाव होते रहते हैं, जिनका समाधान भी हो जाता है। राजद नेता ने कहा कि तलाक मामले का तेज प्रताप के राजनीतिक करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि रघुवंश सिंह राजद के बड़े नेता माने जाते हैं। वैशाली लोकसभा क्षेत्र में बड़ा प्रभाव रखने वाले रघुवंश 2014 में मोदी लहर हार गए थे।