Maharashtra: गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता, मुठभेड़ में पांच Naxalites को किया ढेर
रास्ता भटक कर भारतीय सीमा में आया
भारतीय सेना की ओर से बयान में कहा गया कि एक चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ( PLA ) सैनिक 19 अक्टूबर 2020 को रास्ता भटककर पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में प्रवेश कर गया था। इस चीनी सैनिक कॉरपोरल वांग या लांग के तौर पर की गई थी। हालांकि भारतीय सेना को पहले शक था कि चीनी सैनिक किसी जासूसी मिशन को लेकर भारतीय सीमा में घुसा है। लेकिन खुफिया एजेंसियों द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में भटके हुए याक को वापस लाने के लिए विवादित सीमा पार कर गया था।
जानें Chirag Paswan क्यों करते हैं PM Modi की तारीफ? कहा- कभी नहीं भूल सकता प्रधानमंत्री का सम्मान
पूछताछ के बाद वापस छोड़ा जाएगा
भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों ने जब पीएलए के सैनिक को सर्दी के मौसम ठिठुरते हुए देखा तो उसको उसे गर्म कपड़े और खाने को भोजन दिया। भारतीय ने इसके साथ ही विपरीत मौसम और कठोर जलवायु के बीच चीनी सैनिक को मेडिकल फैसेलिटी और ऑक्सीजन भी प्रदान की गई। वहीं, चीन सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उनका एक जवान लापता है। आपको बता दें कि भारत-चीन के बीच लंबे समय से तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते दोनों देशों की सेनाएं पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC ) पर आमने-सामने डटी हैं।