कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया आईटीबीपी के जवान ने कहा है कि आज हमने लद्दाख के सेक्टर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाया है। अभी तक इसका कोई साइड-इफेक्ट सामने नहीं आया है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे खुशी है कि अब कोरोना मुझे सीमा की सुरक्षा करने से नहीं रोक पाएगा।
बता दें कि कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने टीकाकरण अभियान पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना का टीका सबसे पहले सरकार के मंत्रियों को लगवाने चाहिए था। लेकिन ऐसा न कर सरकार ने लोगों को भरोसे में नहीं लिया।