विविध भारत

Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 18,327 मामले आए सामने, 108 की मौत

Breaking :
कोरोना संक्रमण में कुल मामले 1,11,92,088।
इलाज के बाद घर लौटने वालों की संख्या 1,08,54,128।

Mar 06, 2021 / 09:58 am

Dhirendra

कोरोना संक्रमित 1,80,304 मरीज अस्पताल में इलाज करा रहे है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में 18 हजार 327 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 108 की मौत हुई है। महाराष्ट्र में पांच माह बाद पहली बार एक ही दिन में 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब कोरोना के कुल मामले 1 करोड़,11 लाख 92 हजार 88 हो गए हैं। कोरोना का इलाज करवा कर 1 करोड़ 8 लाख 54 हजार 128 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 1 लाख 57 हजार 656 लोगों की जान जा चुकी है। वर्तमान में कोरोना के 1 लाख 80 हजार 304 सक्रिय मामले हैं।
आईसीएमआर ने की 7.5 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि 5 मार्च तक कुल 22 करोड़, 6 लाख, 92 हजार 677 सैंपल की जांच की गई है। इनमें से शुक्रवार को ही 7 लाख 51 हजार 935 सैंपल की जांच की गई। 16 जनवरी 2021 से भारत में कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम की शुरुआत हो चुकी है। 1 मार्च से आम लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।

Hindi News / Miscellenous India / Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 18,327 मामले आए सामने, 108 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.