विविध भारत

कोलकाता में मासूम बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल कैद

2014 में मासूम के साथ दरिंदगी हुई
पीड़िता की मां को आरोपी ने धमकाया
पांच साल बाद मिला न्याय-पीड़ित परिवार

Dec 09, 2019 / 08:52 am

Prashant Jha

कोलकाता में मासूम बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल कैद

नई दिल्ली। कोलकाता में मासूम से रेप के दोषी को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाया है। उलटाडंगा मुख्यमार्ग इलाके का रहने वाला शंभू हालदार ने पड़ोस में रहने वाली बच्ची को लूडो खेलने के लिए अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ जघन्य अपराध किया था। जिला अदालत ने शुक्रवार को वर्ष 2014 में सात साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के दोषी अधेड़ को 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

2014 में दरिंदगी की वारदात

पीड़िता की मां ने पहली जनवरी, 2014 को पुलिस को इस वारदात की सूचना दी थी, जिस आधार पर शंभू हालदार के खिलाफ उलटाडंगा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (1) (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें: इसरो इस तारीख को रचेगा इतिहास, निगरानी उपग्रह करेगा लॉन्च

ये भी पढ़ें: उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के पिता का बयान, हैदराबाद की तरह आरोपियों का हो एनकाउंटर, या फिर फांसी हो

आरोपी ने मुंह खोलने पर मारने की धमकी दी

अलीपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश आरोपपत्र में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट भी लगाया गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मासूम को अपने घर में खेलने के लिए बुलाया और थोड़ी देर बाद उसने मासूम के साथ दरिंदगी पर उतारू हो गया। घटना के बाद बच्ची रोती हुई अपने घर पहुंची । जहां उसकी मां ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता की मां ने कहा कि आरोपी ने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, रघुवर, सरयू समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

Hindi News / Miscellenous India / कोलकाता में मासूम बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल कैद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.