रिसर्च के बाद विशेषज्ञों का दावा- वह दवा मिल गई, जो कोरोना को शरीर में बढऩे से रोक सकती है
सटीक दवा को लेकर तमाम देशो में शोध अभी भी हो रहादरअसल, कोरोना संक्रमण के इलाज को लेकर अभी तक न तो सटीक वैक्सीन बाजार में आई है और न ही कोई दवा, जिसे लेकर विशेषज्ञ इस महामारी को खत्म करने का दावा कर सकते हों। ऐसे में दवाओं के साथ प्रयोग दुनियाभर के तमाम देशों में हो रहा है। इस बीच, भारत में एंटीबॉडी कॉकटेल दवा पहुंच चुकी है। इसी दवा से अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप जब कोरोना संक्रमित हुए थे, तब उन्हें ठीक किया गया था।
विशेषज्ञों का दावा है कि इस दवा के प्रयोग में लाने से काफी फायदा होगा। कोरोना संक्रमित लोगों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला इसके उपयोग के बाद करीब 70 प्रतिशत तक कम हो सकता है। यानी कोरोना संक्रमित होने के बाद ऐसे लोग जिन्हें अस्पताल ले जाने की जरूरत हो रही थी, उनमें करीब 70 प्रतिशत केस इस दवा के इस्तेमाल से घर पर ही ठीक किए जा सकते हैं। हालांकि, इस दवा की जो कीमत सामने आई है, वह काफी अधिक है। ऐसे में गरीब और मध्यम वर्ग के लोग कैसे इसका इस्तेमाल कर पाएंगे, यह बड़ा सवाल होगा।
रोगों से लडऩे में बेहद जरूरी है साइटोकिन प्रोटीन, मगर कई बार फायदे की जगह होता है नुकसान, जानिए क्यों
मरीज को अस्पताल मे भर्ती कराने की जरूरत नहीं होगी!बहरहाल, डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती होने के बाद जो खर्च बढ़ रहा है, इस दवा कि इस्तेमाल से वह खर्च बच सकता है और ऐसे में बढ़ी राशि बचाई जा सकती है। वैसे भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जब आई, तब अस्पतालों में बेड की कमी और इसके अलावाा ऑक्सीजन नहीं मिलने से भी लोगों की जान जा रही थी। कई जगह लापरवाही की बात भी सामने आई है। ऐसे में यदि अस्पताल गए बिना जान बचाई जा सके, तो यह दवा कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
हाल ही में एंटीबॉडी कॉकटेल को भारत में आपातकाल स्थिति में इलाज के लिए सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑगनाइजेशन की ओर से मंजूरी दे दी गई है। आपको बता दें कि इस दवा को भारत से पहले अमरीका और कई यूरोपीय देश अपने यहां आपातकाल स्थिति में इलाज के लिए मंजूरी दे चुके हैं। वैसे भारत में इस एंटीबॉडी कॉकटेल के सिंगल डोज की कीमत टैक्स सहित 59 हजार 750 रुपए पड़ रही है।
यदि सिंगल डोज से काम चल जाए, तो भी जान बचाने और तमाम झंझावतों से बचने के लिए यह सौदा बुरा नहीं है, मगर विशेषज्ञों का कहना है कि अक्सर कोरोना संक्रमितों को कई डोज देने की जरूरत पड़ती है और ऐसे में इसका खर्च उठा पाना सबके (खासकर गरीब और मध्यम वर्ग) लिए संभव नहीं हो सकता।
डॉक्टरों के अनुसार, एंटीबॉडी कॉकटेल दो दवाओं का मिश्रण है। ये दो दवाएं कासिरिविमाब (Casirivimab) और इम्डेविमाब (Imdevimab) हैं। इनकी बराबर और निश्चित मात्रा जो कि 600-600 मिलीग्राम के मिश्रण को खास तरीके से मिलाया जाता है। इससे जो कॉकटेल दवा तैयार होती है, उसे ही एंटीबॉडी कॉकटेल कहा जाता है। कोरोना संक्रमितों को यह दवा दी जाए, तो यह कॉकटेल वायरस को कोशिकाओं के अंदर जाने से रोकती है। इससे वायरस की संख्या बढ़ती नहीं है और उनकी संख्या लगातार कम होती जाती है। शरीर में अधिक मात्रा में वायरस के होने से ही किसी व्यक्ति की मौत होती है।