नई दिल्ली। दिल्ली में हाईप्रोफाइल मर्डर केस सुर्खियों में बना हुआ है। शनिवार को भारतीय सेना में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी का शव बरामद हुआ। हत्या के आरोप में आर्मी ऑफिसर मेजर हांडा को मेरठ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। ब्यूटी क्वीन का मर्डर अब मिस्ट्री बन गया है। पुलिस लव एंगल की भी जांच कर रही है।
तेलंगाना: मूसी नदी से निकली नहर में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 15 लोगों की मौत

मैगजीन की कवर गर्ल रहीं थीं शैलजा
बता दें कि शैलजा की उम्र 35 साल थी और वह मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली थी। एक वेबसाइट पर मौजूद उनके प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने अर्बन प्लानिंग में एमटेक की डिग्री हासिल की थी। वहीं, मिसेज इंडिया अर्थ मैगजीन के कवर पर पिछले साल जुलाई में सबसे अधिक क्रिएटिव महिला के रूप में उनकी फोटो भी छपी थी। वो 2017 की MRS इंडिया अर्थ फाइनलिस्ट भी रह चुकी थीं।

यूनिवर्सिटी में 5 साल रहीं लेक्चरर
शैलजा ने अपने बारे में एक वेबसाइट पर लिखा था कि वह गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में 5 साल लेक्चरर भी रह चुकी थीं। कैच एंड केयर एनजीओ के साथ भी उन्होंने काम किया, जहां वह गरीब बच्चों को फ्री वक्त में पढ़ाया करती थीं। शैलजा के पास डबल मास्टर डिग्री थी। उनकी प्रोफाइल पर अगर गौर से नजर डाली जाए तो पता चलेगा कि वह अपनी शादी, पति और बेटे से बेहद खुश थी। उनकी प्रोफाइल पढ़ते हुए आप को पॉजिटिव वाइब्स का अहसास होगा। शैलजा कहती थीं कि वह दुनिया को प्यार और संवेदना के घर के तौर पर देखती है। उन्हें बातें करना भी खूब पसंद था।
